Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण,दो चरणों में होगी होम वोटिंग
Advertisement

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण,दो चरणों में होगी होम वोटिंग

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने प्रेस वार्ता कर बताया की जालोर-सांचौर जिले में 1375 मतदान कैन्द्र, 28 सहायक मतदान केन्द्र तथा सिरोही जिले में 750 मतदान कैन्द्र एवं 10 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर तैयारीया पूर्ण की जा चूकी हैं. जिसको लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने प्रेस वार्ता कर बताया की जालोर-सांचौर जिले में 1375 मतदान कैन्द्र, 28 सहायक मतदान केन्द्र तथा सिरोही जिले में 750 मतदान कैन्द्र एवं 10 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.जिसमें 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी.

लोकसभा क्षैत्र में 22 लाख 84 हजार 743 मतदाता का पंजीयन किया है, जिसमें 12 लाख 50 पुरूष मतदाता तथा 10 लाख 84 हजार 689 महिला मतदाता तथा 4 ट्रांसजेण्डर मतदाता हैं.लोकसभा चुनावों से पहले दो चरणो में होम वोटिग होगी. जिसमें 85 से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाता होम वोंटिंग से कर सकगे.पहले चरण में 14 से 21 अप्रेल व दितीय चरण में 22 से 23 फरवरी तक होम वोंटिंग कराई जायेगी.

स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन करवाये जाने को लेकर एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापित किया हैं. जिसमें सी विजिल सुविधा पोर्टल एनजीआरएस हेल्पलाईन- 1950 तथा स्थानिए हेल्पडेस्क 02973-222216 के द्वारा निर्वाचन संबंधित शिकायतों का तुरन्त निस्तारण किया जायेगा.

लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रूपये खर्च की लिमिट हैं. चुनाव के दौरान 50 हजार रूपये से अधिक की नकदी, दस हजार रूपये की वस्तु जो चुनाव कार्य में उपयुक्त उसका परिवहन नही कर सकता हैं.

चुनावों में अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप निर्धारित समय में इसकी जानकारी मिडिया में देनी होगी. चुनावों को लेकर मतदान दलों, सेक्टरों के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों माईक्रों ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन किया जा चुका हैं. व लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं.

बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर छाया, बिजली, पानी, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाईकिल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव के घोषणा के साथ पुलिस हुई सतर्क,अंतरराज्यीय सीमा पर लगी नाकाबंदी

Trending news