करौली न्यूज: सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.पीएम नरेंद्र मोदी 10 मई को वर्चुअली मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.तैयारियों को लेकर सांसद ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Karauli: जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा से वर्चुअल 10 मई को शिलान्यास करेंगे. बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वर्चुअली मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का करौली-धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने निरीक्षण किया. सांसद ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए.
मेडिकल कॉलेज का अकादमिक भवन सहित प्रथम वर्ष के लिए नियमानुसार आवश्यक कॉलेज भवन का निर्माण लगभग पूरा है. निरीक्षण में सांसद ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के तकनीकी बिंदुओं सहित निर्माण के दौरान रही खामियों को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. निरीक्षण के बाद सांसद ने करौली सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
सांसद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि करौली मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा से वर्चुअल करेंगे. मेडिकल कॉलेज करौली जिले वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. सांसद ने बताया कि कुछ खामियों के चलते मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने में देरी हुई. जबकि धौलपुर का काम पूरा हो चुका है.साथ ही सांसद ने ठेकेदार के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम समय में निर्माण करना बड़ी उपलब्धि है.
सितंबर से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने की संभावना है करौली मेडिकल कॉलेज का निर्माण 326 करोड़ रुपए की लागत से 55 बीघा भूमि पर हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष मे 100 सीट के लिए अनुमति मिली है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण करौली मंडरायल रोड पर सेलोकर हनुमान मंदिर के पास हो रहा है.
ये भी पढ़ें- RSMSSB New Website : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वेबसाइट RSSB नाम से शुरू, अब यहीं मिलेगा सबसे तेज अफडेट
य़ह भी पढ़ें- झरने के नीचे नहा कर रातों-रात इन हीरोइनों ने मचाया था बवाल, सींस देख फैंस खो बैठे थे होश
यह भी पढे़ं- हेमा मालिनी की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए थे शाहरुख खान, गौरी के सामने रो पड़े थे किंग खान
यह भी पढे़ं- Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की वो बोल्ड तस्वीरें, जो छुड़ा देती हैं फैंस के पसीने