ShaniDev : पिछले महीने 17 जून 2023 को शनि महाराज वक्री हुए थे और कई राशियों के लिए राशियों को अप्रत्याशित सफलता के द्वार खोले थे. ये अनुकूल हालात 5 महीने तक यूं ही बने रहेंगे और 4 नंवबर 2023 को सुबह 08 बजकर 26 मिनट पर शनि मार्गी हो जाएगें. जिससे कुछ जातकों को शनि की वक्री चाल से राहत मिलेगी.
Trending Photos
ShaniDev : पिछले महीने 17 जून 2023 को शनि महाराज वक्री हुए थे और कई राशियों के लिए राशियों को अप्रत्याशित सफलता के द्वार खोले थे. ये अनुकूल हालात 5 महीने तक यूं ही बने रहेंगे और 4 नंवबर 2023 को सुबह 08 बजकर 26 मिनट पर शनि मार्गी हो जाएगें. जिससे कुछ जातकों को शनि की वक्री चाल से राहत मिलेगी.
शनि देव कुंभ राशि में 4 नवंबर, 2023 की प्रातः 8:26 बजे तक वक्री रहकर एक बार पुनः मार्गी अवस्था में आ जाएंगे और जातकों को शनि के वक्री चाल से मुक्ति मिल जाएगी. यानि की अभी और चार महीने तक शनि वक्री चाल से इन राशियों को मालामाल कर रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि अनुशासन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से जुड़ा ग्रह है. ये ग्रह है जो जीवन की सीमाओं और सीमाओं को नियंत्रित करता है. ये कर्म और न्याय के सिद्धांतों के साथ-साथ उन चुनौतियों और बाधाओं का भी प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह भी है. जिनका हम जीवन भर सामना करते हैं. शनि एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं और ढैय्या की स्थिति बनती है. इसीलिए शनि का प्रभाव किसी भी जातक पर किसी भी और ग्रह से ज्यादा होता है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि एक धीमी गति से चलने वाला ग्रह है, और इसे सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में लगभग 29.5 वर्ष लगा देते है. ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शनि की स्थिति से उनके व्यक्तित्व, स्वभाव और जीवन पथ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है.
शनि का संबंध सीधे तौर पर मकर राशि से है, जिसका स्वामी ग्रह शनि है. ये ग्रह कुंभ राशि का भी स्वामी ग्रह है और जिस भाव में रहता है उसके अलावा तीसरे, सातवें और दसवें भाव को देखता है. शनि मेष राशि में नीच का और तुला राशि में उच्च के होते हैं. फिलहाल शनि देव के प्रभाव से इन राशियों को मेहनत का फल मिल रहा है, जो नंवबर तक, जबतक की शनि मार्गी नहीं हो जाते मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें :
Rashifal 8 July 2023 : सावन का पहला शनिवार आज, इन 6 राशियों पर, भोलेनाथ और शनिदेव का आशीर्वाद
आज 12 बजे के बाद तीन राशियों पर होगी सोने की बरसात, बुध गोचर से पलटी मारेंगी किस्मत
धनु राशि
आपके लिए शनि वक्री होकर, आपकी सोच से भी ज्यादा दे जाएंगे. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी और उच्च पद मिलेगा. सहकर्मी जो सहयोग नहीं करते थे. अब आपके साथ खड़ें होंगे. आपकी वाणी शहद जैसी मीठी होगी जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगी. आपके रुके काम जल्द बनने लगेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और रुके काम बनने लगेगें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को फायदा होगा कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
मकर राशि
आपके लिए वक्री शनि आर्थिक मोर्चे पर फायदा देगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. किसी प्रोपर्टी को बेच कर भी आप धन लाभ ले सकते हैं या फिर कोई नई प्रोपर्टी में निवेश करने की क्षमता रख सकते हैं. परिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. आपका पुराना प्यार जीवन में वापस आ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लेकिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपका बोलना किसी का दिल दुखा सकता है. और वो रिश्ता खराब हो सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )