पत्नी से प्यार न करने वाले पतियों को मिलता है नरक, भोगनी पढ़ती ये कठोर सजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2065630

पत्नी से प्यार न करने वाले पतियों को मिलता है नरक, भोगनी पढ़ती ये कठोर सजा

Garuna Purana: गरुड़ पुराण में स्त्री-पुरुष के संबंधों का जिक्र किया गया है. जानिए पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करने वाले इंसान अगले जन्म में क्या बनते है?

पत्नी से प्यार न करने वाले पतियों को मिलता है नरक, भोगनी पढ़ती ये कठोर सजा

Garuna Purana: हिंदूधर्म में गरुड़ पुराण का बहुत ज्यादा महत्व है. ये अगले जन्म की परिकल्पना पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक, पक्षीराज गरुड़ के पूछे गए सवालों के जवाब में भगवान नारायण ने जो उपदेश दिए हैं, उसी पर गरुड़ पुराण की रचना की गई. 

इंसान के द्वारा इस जन्म में किए कर्मों के आधार पर वह अगले जन्म में क्या बनेगा? इसके बारे में गरुड़ पुराण में बताया गया है. जब गऱ में किसी शख्स की मृत्यु हो जाती है, तब गरुड़ पाठ करवाया जाता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करने वाले अगले जन्म में चकवा पक्षी बनता है. गरुड़ पुराण में कर्म के अनुसार फलों के बारे में बताया गया है. 

स्त्री-पुरुष के संबंधों का जिक्र 
गरुड़ पुराण में स्त्री पुरुष के संबंधों के बारे में काफी बाते लिखी गई हैं. जानिए पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करने वाले इंसान अगले जन्म में क्या बनते है? स्वार्थवश या किसी अन्य वजह से अपनी पत्नी पर मिथ्या आरोप लगाकर उसका परित्याग करने वाला पति अगले जन्म में चकवा पक्षी बनता है. इस पक्षी की आवाज बहुत कर्कश होती है, जो दिन भर तो मादा पक्षी के साथ रहता और रात होने पर अलग हो जाता है. 

कालिदास ने किया चकवा पक्षी का जिक्र 
इस पक्षी को लेकर कालिदास ने अपनी विरह रचना में बताया है. इसमें कहा गया है कि कैसे चकवा अपने पुराने कर्मों के चलते अपनी चकवी से दूर रहता है और रो रो कर विलाप करता रहता है. इसी के चलते वह पूरे जीवन दुःख भोगते हुए उसकी मृत्यु हो जाती है. 

यह भी पढ़ेंः Untold Story Of Ramayana : जटायु से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आपको हैरान कर देंगी

यह भी पढ़ेंः धरती पर जैसे करेंगे कर्म...यमपुरी में वैसे होगी एंट्री, जानें चार दरवाजों का राज

यह भी पढ़ेंः Bhavishya Malika Puran Predictions: आने वाले समय के लिए हुई 10 डरावनी भविष्यवाणियां, मच जाएगा कोहराम

Trending news