केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर आगामी 27 जून को जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले करीब 1लाख युवाओं के साथ आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सभा करेंगे.
Trending Photos
Sardarpura: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर आगामी 27 जून को जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले करीब 1लाख युवाओं के साथ आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सभा करेंगे और सभा के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे.
भोपालगढ़ विधानसभा से आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है और अग्निपथ योजना लाने से पहले केंद्र सरकार ने किसी से सलाह मशवरा नहीं किया है, जिसके कारण इस योजना के लागू करने की घोषणा के साथ ही विरोध शुरू हो गया. विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले आयु सीमा को बढ़ाया और बाद में 10% आरक्षण देने की बात कही.
यह भी पढ़ें-Agnipath Scheme Update: वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, 1 करोड़ का मिलेगा इंश्योरेंस
बार-बार परिवर्तन करना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार ने सभी दलों से और जानकारों से कोई राय मशवरा नही किया था और अग्निपथ योजना लागू कर दी. इससे पहले कृषि कानून को लेकर भी केंद्र सरकार ने लोगों से राय नहीं ली, जिसके कारण से 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए थे. 1 साल से ज्यादा आंदोलन चला था बाद में कृषि कानून वापिस लिया गया और अब एक बार फिर इस अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध शुरू हुआ है और इसे भी केंद्र सरकार द्वारा वापस लेना पड़ेगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें