Jodhpur news: जोधपुर सहायक कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले में अब एम्स अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया है. बिश्नोई समाज के लोग एम्स अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं और एम्स अस्पताल में मोचरी के बाहर उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
बिश्नोई समाज की मांग है कि जब तक पुलिस द्वारा इस पूरे मामले के fir दर्ज नहीं की जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. समाज की ओर से रामनिवास ने बताया कि परिजनों के साथ पूरा समाज यहां एम्स अस्पताल में एकत्र हो रखा है और पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन से मांग है कि इस मामले में सहायक कलेक्टर की मौत पर fir दर्ज की जाए.
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. हालांकि मेडिकल बोर्ड जरूर गठित किया गया, लेकिन जब तक पुलिस विभाग द्वारा इस पूरे मामले की fir दर्ज नहीं की जाती तब तक समाज के लोग यहां पर धरना जारी रखेंगे. उनकी मांग है कि जो भी जिस स्तर पर भी लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही दोषी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की जाए.
एम्स अस्पताल में प्रियंका का शव अहमदाबाद से पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमार्टम शुरू नहीं हुआ हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. उनकी ओर से कहा गया कि जो आज दिन तक न्याय देती थी, आज उसके परिवार वाले अस्पताल के बाहर न्याय की गुहार कर रहे हैं. यह कैसी विडंबना है कि सहायक कलेक्टर के रूप में प्रियंका बिश्नोई ने कइयो को न्याय दिया लेकिन आज उसके परिजन भी न्याय के लिए प्रशासन के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं.
लेकिन प्रशासन अभी तक एफआईआर दर्ज करने के लिए भी तैयार नहीं है. समाज और परिजन कहां जाएंगे. ऐसे में समाज के लोग लगातार यही मांग कर रहे हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से fir दर्ज की जाए. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ओर से समझाइस के प्रयास किए गए. लेकिन समाज के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाए, जो भी दोषी है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और कार्यवाही हो यही समाज और परिजनों की मांग है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!