Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान होंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 284 मतदान केंद्रों पर 2.74 लाख मतदाता वोट डालेंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: बीती रात एक बड़ा घटनाक्रम हुआ. नौगा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसको लेकर भाजपा नेता आहूजा ने मामला उठाया और सांप्रदायिक रूप देने का काम किया. इसको लेकर आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी और कहा कि रामगढ़ उपचुनाव का माहौल बिगाड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन बीजेपी सरकार की कठपुतली बना हुआ है. टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे लोगों को बेवजह और बिना किसी जुर्म के बंद किया जा रहा है जो हम सहन नहीं करेंगे.
विधायक मांगेलाल मीणा ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस भाषा से बाबर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यहां का शासन और प्रशासन बीजेपी सरकार के सारे पर काम कर रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमारे लोगों को और उनकी गाड़ियों को बंद किया जा रहा है. वहीं, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा ने कहा कि ऐसा हमने पहली बार देखा है, जब जिला निर्वाचन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं.
284 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
वहीं, दूसरी और आज जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अर्चना शुक्ला ने 284 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय से रवाना किया. शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए आठ कंपनियां बुलाई गई है. अर्धसैनिक बल सहित पुलिस और होमगार्ड के जवान मौजूद रहेंगे. हरियाणा से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
Reporter: Swadesh Kapil
ये भी पढ़ें- देवली-उनियारा सीट पर बुधवार को वोटिंग, 32743 वोटर्स करेंगे मताधिकार का उपयोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!