1 लाख 52 हजार मुर्दे बने हुए थे 'वोटर', आयोग की टीम घर पहुंची तो हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2511997

1 लाख 52 हजार मुर्दे बने हुए थे 'वोटर', आयोग की टीम घर पहुंची तो हुआ खुलासा

Jaipur News: राजस्थान में चुनाव आयोग की ओर से एक जनवरी 2026 में उपलब्धता के आधार पर वोटर लिस्ट का विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सभी जिला कलेक्टरों को मतदाताओं का घर घर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत आयोग की ओर से तैनात बीएलओ 20 सितम्बर 2024 तक 5 करोड़ 34 लाख 79 हजार 778 मतदाताओं का सत्यापन किया.

jaipur news

Jaipur News: राजस्थान में करीब डेढ़ लाख लोग ऐसे मिले जो यह दुनिया छोड़कर जा चुके, लेकिन उनके नाम वोटर लिस्ट में थे. प्रदेश में निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए मतदाता सूचियों के सत्यापन में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया. आयोग की टीम घर पहुंची तो 2 लाख 21 हजार वोटर गैर हाजिर मिले. आयोग की ओर से सवा पांच करोड़ से ज्यादा वोटर्स का सत्यापन किया गया.

चुनाव आयोग की ओर से एक जनवरी 2026 में उपलब्धता के आधार पर वोटर लिस्ट का विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सभी जिला कलेक्टरों को मतदाताओं का घर घर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत आयोग की ओर से तैनात बीएलओ 20 सितम्बर 2024 तक 5 करोड़ 34 लाख 79 हजार 778 मतदाताओं का सत्यापन किया.

इस सत्यापन के दौरान कई रोचक मामले सामने आए. इनमें सबसे खास बात यह देखने को मिली कि जिन लोगों की मौत हो चुकी थी, लेकिन वो फिर भी वोटर बने हुए थे, अर्थात उनके नाम वोटर लिस्ट में थे. प्रदेश में करीब 1 लाख 52 हजार 25 मतदाता ऐसे थे जिनकी मौत हो चुकी थी. इसके अलावा बीएलओ घर पहुंचे तो 2 लाख 20 हजार 324 मतदाता गैर हाजिर मिले. साथ ही 1 लाख 11 हजार 61 मतदाता वर्तमान पते से शिफ्ट हो चुके थे, लेकिन फिर भी उनका नाम मतदाता सूची में था. इसी तरह 1,52,025 मतदाता मृत पाए गए. दूसरी ओर 20 हजार 272 मतदाताओं के नाम सूची में रिपीटेड पाए गए.

सूची में वोटर के नाम भी जोड़े, लम्बित सूची की खत्म
घर-घर सत्यापन कार्यक्रम के दौरान 20 अगस्त से 7 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 6 लाख 91 हजार 625 आवेदन पत्र मिले. इनमें से 7 दिन से अधिक समय से लंबित 6 लाख 90 हजार 608 आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है. इसी तरह आठ अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक 1लाख 99 हजार 774 आवेदन पत्र मिले हैं, जिनमें 63 हजार 963 आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है एवं शेष आवेदन पत्रों का निस्तारण संबंधित ईआरओ कर रहे हैं.

मतदान केंद्रों पुनर्गठन किया गया
आयोग ने 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, जीर्ण-शीर्ण एवं विभिन्न कारणों से मतदान भवनों के भवन परिवर्तन एवं ऐसे राजस्व ग्राम जहां 900 से अधिक जनसख्या एवं 300 से अधिक मतदाता है उन राजस्व ग्रामों में मतदान केन्द्र स्थापित या स्थानान्तरित किए गए हैं. इससे प्रदेश में 716 मतदान केन्द्र नवसृजित किए तथा 3 मतदान केन्द्र समाहित किए गए. वर्तमान में मतदान केन्द्रों की संख्या 61756 से बढ़कर 52469 हो गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news