Independence Day 2023: इंडिगो एयरलाइन द्वारा यात्रियों को किया जा रहा मैसेज, Airport पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1825560

Independence Day 2023: इंडिगो एयरलाइन द्वारा यात्रियों को किया जा रहा मैसेज, Airport पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Independence Day 2023: जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. एयरपोर्ट के एंट्री नाके से लेकर एयरपोर्ट बिल्डिंग में हर पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को इस बारे में मैसेज भेजे जा रहे हैं. 

Independence Day 2023: इंडिगो एयरलाइन द्वारा यात्रियों को किया जा रहा मैसेज, Airport पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली सीआईएसएफ ने अलर्टनेस दिखाई है. इसे देखते हुए यात्रियों को भी फ्लाइट में बोर्डिंग के लिए निर्धारित समय से और पहले पहुंचने के लिए मैसेज किए जा रहे हैं.

दरअसल घरेलू फ्लाइट्स में यात्रियों के फ्लाइट डिपार्चर समय से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपेक्षा की जाती है. किसी भी फ्लाइट में 45 मिनट पहले बोर्डिंग शुरू हो जाती है और 25 मिनट पहले बोर्डिंग प्रक्रिया बंद कर दी जाती है. ऐसे में एयरलाइंस ने यात्रियाें से 2 घंटे के बजाय ढाई घंटे पहले पहुंचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक-गैंगस्टर पर राजस्थान पुलिस DGP उमेश मिश्रा का बड़ा बयान

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को इस बारे में मैसेज भेजे जा रहे हैं. दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. एयरपोर्ट के एंट्री नाके से लेकर एयरपोर्ट बिल्डिंग में हर पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. ऐसे में यात्रियों को बोर्डिंग में आम दिनों की तुलना में अधिक समय लग रहा है.

आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों रोजाना औसतन 56 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. इनमें से सुबह 5 से 8 बजे तक, दोपहर 12 से ढाई बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक फ्लाइट्स का डिपार्चर अधिक होता है. ऐसे में इन समयावधि में यात्रियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

Trending news