Trending Photos
Jodhpur News : जोधपुर के लुणी इलाके में आज भी हाली अमावस्या पर पुरानी परंपरा का निवर्हन करते हुए पारंपरिक धार्मिक त्योहारों को लेकर ग्रामीणों काफी उत्साह देखने को मिल रहा है , एक दशक पहले तक गांवों में हाली अमावस्या पर्व पर किसान व ग्रामीण अंचल के लोग आने वाले वर्ष में बेहतर जमाने की कामना के साथ शगुन मनाने के लिये सारे जतन करते है ,वहीं अलसुबह खेतों में जाकर हळ जोते जाते है , जहां बारिश के बाद फसल बोने व तैयार फसल के भण्डारण तक कि प्रक्रिया की जाती है.
वहीं किसान अपने घर के बीच आंगन (खळा) में आगामी वर्ष में बोई जाने वाली विभिन्न किस्म के अनाज, तिलहनी व दलहनी फसलों की पूजा करते है , साथ ही अन्नदेवताओं से अगले साल अच्छी पैदावार के साथ लोगों की खुशहाली की कामना करते है.
बुजुर्ग लेते थे जमाने के शगुनहाली अमावस्या की अलसुबह गांवों में प्रकृति के जानकार लोग घरों व खेतों के आस-पास पशु-पक्षियों की आवाज व पेड़ों व प्राकृतिक दृश्य के आधार पर आगामी साल बारिश, फसल पैदावार का अनुमान लगा लेते है , जो आने वाले समय में सार्थक सिद्ध होते है , लेकिन अब 21 वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के बाद गांवों की प्राचीन प्रथाओं व मान्यताओं के प्रति अब धीरे - धीरे रूचि कम होती जा रही है.
इंटरनेट के युग में अब हाली अमावस्या के महत्व को लोग भूलने लगे हैं , वहीं कृषि औजारों की पूजा-अर्चनाकिसान आखातीज तक इस तीन दिवसीय पर्व में खेती के विभिन्न औजारों की पूजा-अर्चना करते थे. साथ ही घरों के आसपास बच्चों से बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में हळ थामे खेत को जोतता दिखाई देता था , वहीं आसपास के घरों के लोग गांव की कोटड़ी में हथाई करते थे , जहां पर खीच के साथ मीठी खीर (गळोणी) आनंद के साथ खाते थे , अब व्यवयाय के चलते हथाई का क्रेज भी धीरे - धीरे लोगों में खत्म हो रहा है.
यह भी पढे़ं-
अशोक गहलोत के बयान पर BJP का पलटवार, पूनिया बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे CM
आंदोलन की राह पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, महंगाई राहत कैंप पर संकट के बादल