Trending Photos
झुंझुनूं:अपनी मांगों को मनवाने के लिए अब रोडवेज कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है. इसी क्रम में दो दिन से धरना पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया गया है. वहीं इसके बाद 23 नवंबर की रात से चक्काजाम का ऐलान किया गया है. झुंझुनूं में 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत रोडवेज कर्मचारियों ने राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर धरना शुरू कर दिया.
सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष गजराज कटेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के 52 डिपो और तीन कार्यशाला में समय पर वेतन, पेंशन भुगतान, जीपीएफ पेंशन का विकल्प खोलने, नई भर्ती समेत विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना रोडवेज कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है.
अगर 21 सूत्री मांगों को लेकर सरकार ने वार्ता नहीं की तो 23 नवंबर की मध्यरात्रि से 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक रोडवेज बसों का चक्का जाम किया जाएगा. पिछले 2 माह से रोडवेज कर्मचारी 21 सूत्री मांगों को लेकर अलग अलग तरीके से अपना विरोध जता रहें हैं.
Reporter- Sandeep Kedia