मेडिकल सर्विस सोसायटी का वार्षिक समारोह, कोशिश एक बेहतर कल बुकलेट का हुआ विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399096

मेडिकल सर्विस सोसायटी का वार्षिक समारोह, कोशिश एक बेहतर कल बुकलेट का हुआ विमोचन

 ईदगाह परिसर में मेडिकल सर्विस सोसायटी द्वारा वार्षिक समारोह मनाया गया. साथ ही गत वर्ष किए गए कार्यों से प्रकाशित स्मारिका “कोशिश : एक बेहतर कल की" का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया.

मेडिकल सर्विस सोसायटी का वार्षिक समारोह, कोशिश एक बेहतर कल बुकलेट का हुआ विमोचन

झुंझुनूं: ईदगाह परिसर में मेडिकल सर्विस सोसायटी द्वारा वार्षिक समारोह मनाया गया. साथ ही गत वर्ष किए गए कार्यों से प्रकाशित स्मारिका “कोशिश : एक बेहतर कल की" का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया. समारोह की अध्यक्षता शहर काजी सफ़ीउल्लाह सिद्दीक़ी, मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेश खैरवा तथा विशिष्ट अतिथि शहर नगरपरिषद सभापति नगमा बानो, अल्लादीन खोखर व एमडी चोपदार थे. आए हुए अतिथियों का पुष्प माल्यार्पण और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया.

अतिथियों ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सिम्पैथी प्रोजेक्ट और एमएसएस पॉलिक्लिनिक प्रोजेक्ट की तारीफ़ करते हुए बताया की किसी ज़रूरतमंद की सेवा करना सबसे बड़ा कर्म है और सबसे बड़ा धर्म है. एमएसएस पॉलीक्लिनिक प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे तक ओपीडी सेवाएं समाज के लिए दे रही है. पिछले 1 वर्ष में लगभग 9000 लोगों ने लाभ उठाया है. सिंपैथी प्रोजेक्ट के जरिए तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया है. कॉफिन डी फ्रिज से 20 लोगों ने फायदा उठाया है. एमएसएस का परिचय एवं स्वागत मुराद अली ने प्रस्तुत किया.

पॉलीक्लिनिक ओपीडी की वार्षिक रिपोर्ट संस्था के सचिव डॉ. इरफान चौहान ने प्रस्तुत की. सिंपैथी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट एमआर जाकिर सिद्दीकी ने पेश की. मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया झुंझुनूं का फ्यूचर प्लान डॉ. नफीस अहमद कुरैशी ने पेश किया और बताया गया कि अगले 1 वर्ष में कुछ नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाने संभावित हैं. फिजियोथैरेपिस्ट इक्विपमेंट और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लॉन्ग टर्म प्लान भी पेश किया.

मुख्य अतिथि शैलेश खैरवा एसडीएम झुंझुनूं ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र के कार्यों को समाज और देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए अपने संपूर्ण सहयोग का वायदा किया. विशिष्ट अतिथि सभापति नगमा बानो ने सभी को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और झुंझुनू शहर के विकास में कोई कमी नहीं रखने की घोषणा की. कार्यक्रम के अध्यक्ष शफीउल्लाह सिद्दीकी शहर काजी झुंझुनूं ने समाज में अच्छे काम करने वाली संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए समाज के सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों को जुड़कर सहयोग करने का आह्वान किया.

पॉलीक्लिनिक के संयोजक डॉ. मोहम्मद असलम ने समाज और मानवता की सेवा के लिए सभी को तत्पर रहने का आह्वान करते हुए जीवन को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और मानवता की सेवा करने के महत्वपूर्ण कार्य से सभी को जोड़ने के लिए प्रेरित किया.

इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम द्वारा सभी संस्थाओं को भलाई और अच्छे कामों में मिलजुल कर आगे बढ़ने का की परंपरा को सराहते हुए आगे बढ़ाते रहने का आह्वान किया. साथ ही संस्था द्वारा दानदाताओ ओर पॉलिक्लिनिक पर सेवा देने वाले डॉक्टर्स का भी मोमेंटो व माला द्वारा पहनाकर सम्मान किया गया और आगे के नए प्रोजेक्टों पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

समारोह में डॉ. मोहम्मद असलम, डॉ. इक़राज़ अहमद, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. सलीम जाजोदिया, डॉ. आईए ख़ान, डॉ. शकील, डॉ. ख़ान इकलाख, डॉ. इरफ़ान चौहान, डॉ. सुमैया क़ुरैशी, डॉ. तोकिर फ़ारूक़ी, डॉ. असलम भाटी, डॉ. वसीम रजा, डॉ. सत्येंद्र राहड़, डॉ. फारूक फ़ारूक़ी, इंजीनियर मुमताज़ अली, ज़ाकिर सिद्दीक़ी, जमील अहमद, ख़ुर्शीद गौहर, यूनुस भाटी, कैप्टन टीपू सुल्तान, मुश्ताक खोकर, बरकत गहलोत, वरिष्ठ पार्षद ज़ुल्फ़िकार खोकर, मुराद अली पार्षद, भंवर खां गहलोत पार्षद, असलम लुहार, सज्जाद मलवान, मास्टर मुराद अली, शाहनवाज़ क़ुरैशी, आज़म भाटी, आवेस क़ुरैशी, नईम इक़बाल, मोहम्मद इरशाद, जावेद राइन, मोहम्मद आबिद, तनवीर फ़ारूक़ी, यूनुस अली आदि उपस्थित रहे. उमर फारूक व इंजी. इब्राहिम ख़ान ने मंच का संचालन किया और अंत में एमएसएस अध्यक्ष डॉ. आरिफ़ मिर्ज़ा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया. झुंझुनूं शहर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिकों ने प्रोग्राम में शिरकत की.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news