REET Exam 2022: परीक्षा आयोजन का दूसरा दिन आज, सख्ती के चलते उतरवाई गई चूड़ी-बिछिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271690

REET Exam 2022: परीक्षा आयोजन का दूसरा दिन आज, सख्ती के चलते उतरवाई गई चूड़ी-बिछिया

झालावाड़ जिले में रीट परीक्षा की प्रथम पारी के लिए 26 तथा दूसरी पारी के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं परीक्षार्थियों के भोजन के लिए शहर के भामाशाहों ने भी निशुल्क भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया है.

 

REET Exam 2022: परीक्षा आयोजन का दूसरा दिन आज, सख्ती के चलते उतरवाई गई चूड़ी-बिछिया

Jhalawar: झालावाड़ जिले में भी आज दूसरे दिन रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में जिले में 28 हजार 344 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परीक्षार्थियों के लिए रीट स्पेशल बसों का भी संचालन किया जा रहा है, तो वहीं आज की प्रथम पारी में 6444 व दूसरी पारी मे भी 6444 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

झालावाड़ जिले में रीट परीक्षा की प्रथम पारी के लिए 26 तथा दूसरी पारी के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं परीक्षार्थियों के भोजन के लिए शहर के भामाशाहों ने भी निशुल्क भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया है.

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

झालावाड़ में रीट परीक्षा देने के लिए आज सुबह से ही परीक्षार्थियों का अपने-अपने केंद्रों तक पहुंचना शुरू हो गया था, इस दौरान कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. इस दौरान उन्हें सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित की गई वस्तुएं ही परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की अनुमति दी गई. इस दौरान चूड़ी, बिछिया समेत कई अन्य वस्तुएं पहनकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंची महिलाओं के भी सामान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर ही रखवा दिए. 

इसके पहले मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे तो वहीं शहर के बस स्टैंड पर मानव सेवा समिति संस्था की ओर से परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क भोजन का इंतजाम किया गया था, जहां पर समाजसेवी शैलेंद्र यादव और उनकी टीम ने परीक्षार्थियों को निशुल्क भोजन की सेवाएं दी. 

Reporter- Mahesh Parihar

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया

Trending news