भवानी मंडी में इजाजत के बाद लिव-इन ने रह रही थी दो लड़कियां, एक के घरवालों ने क्यों कूट दिया?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2552375

भवानी मंडी में इजाजत के बाद लिव-इन ने रह रही थी दो लड़कियां, एक के घरवालों ने क्यों कूट दिया?

Jhalawar News: भवानी मंडी में 1 दिन पहले दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह की इच्छा जताते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. जब युवतियों के घर पहुंचने के बाद दोनों युवतियों में से एक के परिजन उनके घर पहुंचे और मारपीट कर उसको अपने साथ लेकर चले गए.

Jhalawar News

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में 1 दिन पहले दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह की इच्छा जताते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. हालांकि कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दोनों ही युवतियां एक घर में साथ रहने के लिए चली गई थी. लेकिन एक उक्त घटना में फिर एक नया मोड़ उसे समय आया, जब युवतियों के घर पहुंचने के बाद दोनों युवतियों में से एक के परिजन उनके घर पहुंचे और मारपीट कर उसको अपने साथ लेकर चले गए.

हालांकि घटना को लेकर दोनों ही युवतियों की ओर से भवानीमंडी थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है लेकिन दो युवतियों द्वारा लिविंग रिलेशनशिप में रहने का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. 

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के लेकिन भवानीमंडी शहर के लक्ष्मी नगर निवासी दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह करने की इच्छा जताते हुए सोमवार को कोर्ट में आवेदन दिया था. इस पर कोर्ट द्वारा दोनों युवतियों को लिव इन में रहने की इजाजत दे दी गई है. लक्ष्मी नगर निवासी 21 वर्षीय सोना माली ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती भैंसोंदा मंडी निवासी 21 वर्षीय रीना व्यास से हुई थी. पिछले 4 सालों से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और साथ रहते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली. 

सोमवार को उन्होंने भवानीमंडी कोर्ट में लव मैरिज करने के लिए आवेदन दिया था, इस पर कोर्ट ने दोनों को लिव- इन में रहने की इजाजत दे दी है. दोनों युवतियों ने बताया कि जल्द ही वह हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर दुनिया में मोहब्बत की एक मिसाल पेश करेंगे. (सोना निभाएगी पति की भूमिका, रीना की मांग में भरा सिंदूर) सोना ने बताया कि रीना के परिजन दोनों की दोस्ती से खुश नहीं थे एवं साथ रहने पर आपत्ति जताते थे.

इस बात को लेकर रीना के परिवार में हमेशा झगड़ा हुआ करता था. रीना को प्रताड़ित किए जाने पर उसने सोना से लव मैरिज करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सोना के परिजनों ने इस पर सहमति दे दी. सोना ने बताया कि कोर्ट द्वारा उनको लिव इन में रहने की इजाजत दी है. उसने हिन्दू रस्म के अनुसार, भगवान को साक्षी मानकर रीना की मांग में सिंदूर भरा. भविष्य में वह रीना के पति की भूमिका निभाएगी एवं दोनों साथ रहकर परिवार का पालन पोषण करेंगे. 

दोनों ही लिव इन के लिए अपने घर पहुंची थी लेकिन बाद में रीना के परिजन घर पहुंच गए और मारपीट कर उसे ले गए. फिलहाल दोनों ही युवतियों की ओर से भवानीमंडी थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है. ऐसे में पुलिस भी अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. 

Trending news