Jhalawar News: जंगल में जुआ खेल रहे थे लग्जरी कार वाले जुआरी, पुलिस ने बरामद की 6 Luxury कारें, भनक लगते ही गाड़ी छोड़ दबे पांव भागे
Advertisement

Jhalawar News: जंगल में जुआ खेल रहे थे लग्जरी कार वाले जुआरी, पुलिस ने बरामद की 6 Luxury कारें, भनक लगते ही गाड़ी छोड़ दबे पांव भागे

Jhalawar Crime: झालावाड़ जिले की दांगीपुरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोरियाखेडी व बामनगांव टापरिया के जंगल मे दबिश दी. लेकिन भनक लगते ही मौके पर ही अपने अपने 6 लग्जरी वाहनों को छोड़कर फरार हो गए.

Jhalawar News: जंगल में जुआ खेल रहे थे लग्जरी कार वाले जुआरी, पुलिस ने बरामद की 6 Luxury कारें, भनक लगते ही गाड़ी छोड़ दबे पांव भागे

Jhalawar Crime News: झालावाड़ जिले की दांगीपुरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोरियाखेडी व बामनगांव टापरिया के जंगल मे दबिश दी. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से इलाके के जुआरियों में हड़कंप मच गया.

और इससे पहले पुलिस पहुंच पाती भनक लगने पर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मौके से जुआरियों की आधा दर्जन चौपहिया लग्जरी वाहनों को पुलिस एक्ट में जप्त कर लिया.

सारे मामले में जानकारी देते हुए दांगीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि लगातार इलाके में चोरी छुपे अवैध जुआ सट्टा चलने की शिकायत मिल रही थी. इस पर पुलिस टीम ने योजना बनाकर क्षेत्र के गोरियाखेडी व बामनगांव टापरिया के जंगल मे दबिश दी, लेकिन एन वक्त पर जुआरियों को पुलिस की कार्यवाही होने की भनक लग गई और वो मौके पर ही अपने लग्जरी वाहनों को छोड़कर फरार हो गए.

बाद में पुलिस ने इन सभी आधा दर्जन चौपहिया वाहनों को पुलिस एक्ट में जप्त कर लिया. पुलिस के अनुसार बरामद कुछ गाड़ियां मध्य प्रदेश रजिस्ट्रेशन नंबर की है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश से भी जुआरी इस क्षेत्र में जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे, फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से इलाके के जुआरियो में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- धौलपुर में इन पर पुलिस ने कसी नकेल,सरमथुरा से 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार

झालावाड़ जिला पुलिस की कार्रवाई से जुआ खेलने वाले और इसके संचालक खौफजदा हैं. राजस्थान पुलिस लगातार एक के बाद एक जुआ खेलने वालों पर दबिश देकर पकड़ने में जुटी हुई है. क्षेत्र के गोरियाखेडी व बामनगांव टापरिया के जंगल में चोरी छुपे चल रहे जुए के अड्डे और इसके संचालक को पुलिस ने पकड़ने की दिशा में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. ऐसे में जुआ खेलने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआ खेलने वाले भी असमंजस में पड़े हुए हैं.

Trending news