झालावाड़ न्यूज: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, लोगों को अलाव का सहारा
Advertisement

झालावाड़ न्यूज: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, लोगों को अलाव का सहारा

राजस्थान न्यूज: झालावाड़ में बीती रात पारा 10 डिग्री तक लुड़क गया. अल सुबह जब लोग उठे तो चारों ओर घने कोहरे की चादर बिछी हुई नजर आई. 

झालावाड़ न्यूज: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, लोगों को अलाव का सहारा

झालावाड़ न्यूज: झालावाड़ जिले में नए साल का सूरज आज लगातार दूसरे दिन भी देख पाना आमजन को नसीब नहीं हुआ. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद लोगों को नए साल की पहली किरण का इंतजार था, लेकिन नव वर्ष के लगातार दूसरे दिन भी लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए हैं. चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई हुई है. भारी सर्दी और गलन के कारण आमजन ठंड से ठिठुरने को मजबूर है.

बीती रात पारा 10 डिग्री तक लुड़क गया. अल सुबह जब लोग उठे तो चारों ओर घने कोहरे की चादर बिछी हुई नजर आई. इमारतें और सड़कें तो धुंध में मानो खो सी गई.

विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण वाहन चालकों को भी सड़कों पर हैडलाइट जलाकर रेंगते हुए गुजरना पड़ा.झालावाड़ सहित झालरापाटन, पिड़ावा, खानपुर और बकानी क्षेत्र में भी घना कोहरा छाया रहा. कड़ाके की ठंड के कारण मॉर्निग वॉक में जाने वाले लोगों की संख्या भी कम ही दर्ज हुई. घरों से बाहर निकले लोग भी अलाव ताप पर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी, जिससे आमजन को भारी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय पहुंचे सुबह 9.40 बजे, कुर्सी पर बैठे दोपहर 3.15 मिनट पर, थी ये बड़ी वजह

Trending news