Jhalawar News:150 पुलिस जवानों की मौजूदगी में दलित दूल्हे की निकली बिंदौरी, 1 दिन पहले दबंगों ने किया पथराव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2230550

Jhalawar News:150 पुलिस जवानों की मौजूदगी में दलित दूल्हे की निकली बिंदौरी, 1 दिन पहले दबंगों ने किया पथराव

Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव मे दलित दूल्हे की बिंदोरी निकालते वक्त कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी थी.इस घटना मे बिंदौरी मे शामिल डीजे की गाडी के शीशे टूट गये थे.

Jhalawar News

Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव मे दलित दूल्हे की बिंदोरी निकालते वक्त कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी थी.इस घटना मे बिंदौरी मे शामिल डीजे की गाडी के शीशे टूट गये थे.उसके बाद गांव मे पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया था .

पुलिस जाप्ता तैनात हुआ तैनात
सारे घटनाक्रम मे दलित संगठनो के विरोध के बाद अब भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे दलित दुल्हे कि गांव मे बिंदौरी निकाली गयी .इस दौरान निकासी मे दूल्हा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के फोटो लगे पोस्टर को हाथ से पकड कर घोडे पर सवार रहा .

हंगामे जैसी स्थिति पैदा
मामले मे पुलिस ने बताया कि दलित दूल्हे रामलखन की गांव मे बिंदोरी निकल रही थी तब दलित दुल्हे की सूचना पर पुलिस पहले से तैनात थी लेकिन जैसे ही गांव मे बिंदौरी निकली वेसे ही गांव के कुछ शरारती तत्वो ने पत्थरबाजी कर दी .जिससे मौके पर हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी .

रामलखन मेघवाल की बिंदोरी 
मामले मे पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियो को हिरासत मे ले लिया था.बाद मे दलित दूल्हे ने पुलिस से फिर गांव मे बिंदौरी निकालने की मांग रखी .जिस पर गांव मे पुलिस सुरक्षा मे दलित दूल्हे रामलखन मेघवाल की बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान गांव मे चार थानो के करीब 150 पुलिसकर्मियों  की मौजूदगी मे बिंदोरी निकाली गई.वहीं गांव मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Breaking News:भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों में होगा बदलाव! 

यह भी पढ़ें:Sawai madhopur Crime News:महिला पुलिस का बड़ा एक्शन,विवाहित से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या,सर्दी-जुकाम,खांसी,उल्टी से हैं परेशान

Trending news