Jhalawar: बैंक खातों को फ्रीज को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
Advertisement

Jhalawar: बैंक खातों को फ्रीज को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Jhalawar news: आज आयकर विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी कुठाराघात है.

कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कराने के विरोध में आयकर विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
 
आयकर विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर की अगुआई में जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज आयकर विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी कुठाराघात है.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश गुर्जर, पीसीसी सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी, मोहम्मद शफी खान, नगर अध्यक्ष मनोज राजपाल, ओम पाठक, इम्तियाज हुसैन, रोड सिंह परमार, संजिदा बेगम समेत कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस ने इनकम टैक्स कार्यालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को राजनीतिक द्वेष भावना रखते हुए फ्रीज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. 

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर स्थित आयकर विभाग के कार्यालयों के सामने खड़े होकर नारेबाजी करती हुई आक्रोश जता रही है. वहीं, जयपुर में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने  नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला. 

यह भी पढ़ें:लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा,तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:बीकानेर को पहले राष्ट्रीय स्तरीय एकेडमिक संस्थान नाईलिट की सौगात, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल 21 को करेंगे उद्घाटन

यह भी पढ़ें:अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन,सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

Trending news