Jhalawar Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और एमपी में बच्चे चुराने का काम कर रहे थे.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ के एक बच्चा चोर पति-पत्नी का खुलासा हुआ है. दोनों कुछ और आरोपियों के साथ मिलकर बच्चा चोरी करते थे. मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस ने इस बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 4 महिलाएं, 1 नाबालिग और 2 पुरुष है. सभी आरोपी राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं. इसमें एक महिला नर्स भी शामिल है.
जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 30 दिसंबर को जावरा के हुसैन टेकरी छेत्र से एक परिवार के 2 बच्चे लापता हो गए. लापता बच्चों में एक बच्ची की उम्र 1 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 8 साल थी. परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके तत्काल बाद से ही पुलिस ने हुसैन टेकरी छेत्र में सीसीटीवी सहित होटल लाज, और वहां आने जाने वाली की जांच पड़ताल शुरू की. अगले ही दिन सीसीटीवी में कुछ संधिक्त लोग नजर आए, उनके पास 2 छोटे बच्चे भी दिखाई दिए. जब संधिकतो को लेकर जानकारी जुटॉई, तो संधिक्त राजगढ़ के ब्यावर में होने की जानकारी मिली. तत्काल एक टीम राजगढ़ के ब्यावर रवाना की गई, जहां संधिक्त की पहचान बबली, हनीफ, नासरा बी और एक नाबालिग की हुई, जिनके पास से लापता बच्चे बरामद हुए, जिन्हें परिजन के सुपुरत किया गया.
80 हजार रुपए लगायी थी 2 बच्चो की कीमत
लेकिन तफ्तीश यही नहीं रुकी, जब गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की, तो मुख्य आरोपी राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा ने 80 हजार कीमत तय कर 2 बच्चे चुराकर लाने पर तय किए थे. इसके बाद पुलिस ने म टीम और रवाना किया. राजस्थान के पाटन से राशिद और जुलेखा को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इस बच्चा चोर गिरोह की गिरफ्तारी अभी भी नहीं थमी. जब इन दोनों आरोपी पति पत्नी से पूछताछ की, तो उन्होंने अहमदाबाद की एक मेहजबीन को ये दोनों बच्चे बेचना थे, इसके बाद एक बार फिर पुलिस टीम रवाना हुई और अहमदाबाद से आरोपी मेहजबीन को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मेहजबीन एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है.
आरोपियों से पुछताछ में जुटी पुलिस
अभी पुलिस सभी आरोपीयो से और पूछताछ कर रही है कि क्या इस गिरोह से और भी आरोपी जुड़े है. हालांकि पूछताछ में इसी गिरोह द्वारा 1 बार पहले भी बच्चा चोरी की घटना सामने आ चुकी है और उस वक्त भी ये बच्चा चोरी के बाद पकड़ में आ चुके थे. ऐसे में अब इस बच्चा चोरी में अलग-अलग जगह से कुल 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.
ये भी पढ़ें- Trending Quiz: जानिए, किस जीव के पास नहीं होता दिल ?
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!