झालावाड़-उज्जैन रेल लाइन की उठी मांग, सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड
Advertisement

झालावाड़-उज्जैन रेल लाइन की उठी मांग, सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड

राजस्थान न्यूज:रेल लाइन की मांग करें ग्रामीणों का कहना है कि झालावाड़ जिला मुख्यालय एक बड़ा व्यापारिक शहर है, जिसका व्यापारिक लेनदेन और माल का परिवहन इंदौर तथा उज्जैन क्षेत्र से ही होता है. 

झालावाड़-उज्जैन रेल लाइन की उठी मांग, सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड

झालावाड़ न्यूज: झालावाड़ से उज्जैन तक के लिए रेल लाइन शुरू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. रेल लाइन की मांग को लेकर झालावाड़ जिले के रायपुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखो अभियान चलाकर उज्जैन से झालावाड़ तक रेल लाइन सर्वे कार्य शुरू करवाने की मांग कीहै. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र को रेल लाइन की सौगात दी जाए.

रेल लाइन की मांग करें ग्रामीणों का कहना है कि झालावाड़ जिला मुख्यालय एक बड़ा व्यापारिक शहर है, जिसका व्यापारिक लेनदेन और माल का परिवहन इंदौर तथा उज्जैन क्षेत्र से ही होता है. 

ग्रामीणों का कहना है कि झालावाड़ जिले के रायपुर क्षेत्र के लोगों का भी व्यापार तथा कृषि संसाधनों को लेकर उज्जैन तथा इंदौर जाना होता है तथा यात्री भार भी बहुत अधिक है. ऐसे में अब झालावाड़ से उज्जैन तक रेल मार्ग का जल्द सर्वे करवा कर इसका विस्तार करवाया जाए.

रायपुर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा चुनाव के दौरान भी रेल लाइन शुरू करने की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाई जाती रही है, लेकिन सरकारों द्वारा ध्यान नहीं देने के बाद अब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेज कर इस मांग से अवगत कराने का अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जा रहे हैं. उम्मीद है कि उनकी मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर ध्यान देंगे. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय पहुंचे सुबह 9.40 बजे, कुर्सी पर बैठे दोपहर 3.15 मिनट पर, थी ये बड़ी वजह

Trending news