जैसलमेर में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से दो बकरियों की हुई दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1413494

जैसलमेर में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से दो बकरियों की हुई दर्दनाक मौत

जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से पशुओं की मौत होने का सिलसिला जारी है. आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से गाय, बकरी, ऊंट काल का ग्रास बन रहे है.

जैसलमेर में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से दो बकरियों की हुई दर्दनाक मौत

Jaisalmer: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से पशुओं की मौत होने का सिलसिला जारी है. आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से गाय, बकरी, ऊंट काल का ग्रास बन रहे है. गुरुवार सुबह की लाठी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह लाठी रेलवे फाटक के पास एक बकरियों का झुंड विचरण कर रहा था. बकरियों का झुंड विचरण करता हुआ अचानक रेलवे ट्रेक पर आ गया. इस दौरान यहां से गुजर रही ट्रेन की आवाज सुनकर दो बकरियां हड़बड़ाहट में ट्रैन की चपेट में आ गई.

हादसे में दोनों बकरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लाठी रेलवे फाटक पर कार्यरत गेटमैन रामप्रकाश विश्नोई सहित आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने सफाईकर्मी को बुलाकर ट्रेक पर पड़े मृत बकरियों के शव को हटाकर रेलवे ट्रैक को साफ सुथरा किया.

ये भी पढ़े..

ना पति के घर का सुख मिला, ना पिता का, सरकार से थी उम्मीद लेकिन उसने भी छोड़ा बेसहारा

गैर गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत ने पार्टी में बढ़ाई सक्रियता, अब उठाया ये कदम

Trending news