Jaisalmer News : भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जनआक्रोश रथ यात्रा 5वें दिन जैसलमेर से रवाना होकर अमरसागर, रुपसी, भादासर, लानेला, पारेवर, सोनू, पूनमनगर, खुइयाला, बांधा व नेतसी होते हुए रामगढ़ पहुंची. जहाँ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ इस रथ का स्वागत किया.
Trending Photos
Jaisalmer News : भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जनआक्रोश रथ यात्रा 5वें दिन जैसलमेर से रवाना होकर अमरसागर, रुपसी, भादासर, लानेला, पारेवर, सोनू, पूनमनगर, खुइयाला, बांधा व नेतसी होते हुए रामगढ़ पहुंची. जहाँ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ इस रथ का स्वागत किया.
इस यात्रा में शुरु से साथ चल रहे जिला संयोजक व जिला महामंत्री सवाईसिंह गोगली ने बताया कि हमें इस यात्रा में अपार जन सहयोग मिल रहा है व हर मण्डल गांव व पंचायत पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी समस्याएं बता रहे है. उन्होंने कहा कि हर गांव बिजली व पानी की समस्या से त्रस्त है. यात्रा के पूनमनगर पहुंचने पर मण्डल अध्यक्ष पदमसिंह भाटी व कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत किया. जनआक्रोश यात्रा मे प्रदेश सदस्य ठाकुर विक्रमसिंह नाचना, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, महामंत्री सुशील व्यास, छुगसिंह सोढा, व जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान आदि ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताओं का बताया एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
वहीं जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने लोगों से कहा कि गांवों में हर घर आवास, शौचालय, स्वच्छ पानी व गांव गांव गैस कनेक्शन मिले है वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. वही जैसलमेर भाजपा के मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने बताया कि इस यात्रा में जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, युवा नेता महेंद्रसिंह दुजासर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ओम छत्रेल, रामगढ़ मण्डल अध्यक्ष चंदनसिंह हेमा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश पंवार, ओम सेवक, पूर्व प्रधान चतुराराम प्रजापत, गेमरसिंह गोगादे, अमृत भादासर, प्रकाश माली, भगवान माली, मांगू महाराज, भोजराज माली, हजारसिंह, हुकमाराम कुमावत व लूणसिंह जाम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़े..
पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश
राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video