Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 नवंबर तक मौसम का हाल.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update 10 November: राजस्थान में ठिठुरन की वजह से लोगों के कंबल निकल गए हैं. ज्यादातर घरों में पखें चलना बंद हो चुके है. गुलाबी ठंड की शुरूआत राजस्थान में हो चुकी है.
राजस्थान वेदर अपडेट 10 नवंबर
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि राजस्थान में कुछ जगहों पर मावट हो सकती है, इस वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में तापमान
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, जयपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है, जो 20 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर, बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में राजस्थान में बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है.
जयपुर में अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की कमी आने की उम्मीद है, जिससे सर्दी की शुरुआत हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी. इसके मद्देनजर लोगों ने पहले से ही गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है..
...जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और लोग इसके लिए तैयार हो रहे हैं.