Rajasthan Politics: 'नरेश मीणा ने SDM के साथ सही किया', बीजेपी नेता आहूजा ने किया थप्पड़ कांड का समर्थन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2524562

Rajasthan Politics: 'नरेश मीणा ने SDM के साथ सही किया', बीजेपी नेता आहूजा ने किया थप्पड़ कांड का समर्थन

Jaipur News: देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के SDM अनिल चौधरी के थप्पड़ मारने को लेकर भर्त्सना की जा रही है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने नरेश मीणा के थप्पड़ मारने को सही बताया है, लेकिन नरेश के समर्थकों ने गलत किया. आहूजा ने कहा कि सरकार इस केस को निपटाने में पूरी तरह सक्षम है. 

BJP leader Gyan Dev Ahuja

Rajasthan News: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हुए मतदान के दिन देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वहां तैनात एरिया मजिस्ट्रेट एसडीएम अनिल चौधरी के थप्पड़ मारी दी. इसके बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने आक्रोशित होकर पुलिस से मुठभेड़ तक कर ली. उधर एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर चल रही बहस में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल में कहा था कि इस तरह के अधिकारी को एक नहीं बल्कि कई थप्पड़ मारने चाहिए थे. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व ज्ञान देव आहूजा ने हनुमान बेनीवाल की बयान का भी समर्थन किया. वहीं, उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के थप्पड़ प्रकरण को मैं गलत नहीं मानता हूं. एसडीएम के साथ जो उन्होंने किया वह गलत नहीं है.

मीणा समर्थकों को बताया गलत
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की तरह मैं भी उसको सही मानता हूं परंतु नरेश मीणा के समर्थकों ने जो पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी वह सही नहीं है. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना किसी भी हद पर सही नहीं माना जा सकता. आहूजा ने कहा कि नरेश मीणा ने जो किया वह किस काल परिस्थिति में किया वह देखने वाली बात है. आखिर किन कारण से उन्हें इस तरह से गुस्सा आया और उन्होंने एक अधिकारी को थप्पड़ मारा. लेकिन मेरा यह मानना है कि अनुमान बेनीवाल ने जो बयान दिया है वह सही है, क्योंकि मैं खुद भी इस तरह की घटना से पीड़ित रहा हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए एक अधिकारी ने पोलिंग बूथ को कैप्चर कर लिया था और जब मैं इसका विरोध किया तो मेरे साथ में काफी बदतमीजी की गई थी. आहूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और सरकार सक्षम है केस को कैसे निपटाएंगे ?

ज्ञानदेव आहूजा की यह टिप्पणी बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. हालांकि, बार-बार पूछने के बाद भी आहूजा अपने बयान पर डटे रहे और कहा कि नरेश मीणा ने जहां तक एसडीएम को थप्पड़ मारा वहां तक ठीक है, लेकिन समर्थकों के कार्य को सही नहीं ठहराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Crime: स्कूल जा रही नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, घर नहीं लौटी तो... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news