गन पॉइंट पर बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम,15 से 20 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2524535

गन पॉइंट पर बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम,15 से 20 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार

Rajasthan Crime: गन पॉइंट पर बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया.15 से 20 लाख रुपए और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

गन पॉइंट पर बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम,15 से 20 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार

Rajasthan Crime: अलवर में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने अलवर की सबसे बड़ी स्कूल संचालक के माता-पिता को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाया. उनके हाथ पैर बांधे और मुंह पर टेप लगा दी और उसके बाद तिजोरी में रखे 15 से 20 लाख रुपए और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. 

सीए दंपती व स्कूल के संचालक अपने साले की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. घर में अकेले माता-पिता थे. डकैती की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिप्टी SP अंगद शर्मा ने बताया कि नीरज गर्ग अपनी पत्नी रेखा गर्ग व बुजुर्ग माता-पिता हरीश गर्ग व तारा गर्ग के साथ आर्य नगर मे रहते हैं. नीरज व उनकी पत्नी पेशे से सीए हैं. नीरज गर्ग अलवर की चिनार पब्लिक स्कूल के संचालक हैं. 

नीरज व उनकी पत्नी अपने साले की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. पीछे से घर पर उनके माता-पिता अकेले थे. बीती रात करीब डेढ़ बजे के आसपास पांच नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए.

घर की बाउंड्री की दीवार कूद कर सीधे बेसमेंट के रास्ते घर में घुसे. पहले उन्होंने बुजुर्ग को बंधक बनाया. उसके हाथ पैर बांधे और मुंह पर टेप लगा दी.

उसके बाद कमरे में मौजूद नीरज की मां को बंधक बनाते हुए उनके हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी. इस दौरान बदमाश दोनों से तिजोरी की चाबी मांगने लगे. चाबी नहीं देने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की और उसके बाद घर की तिजोरी में रखे 15 से 20 लाख रुपए और लाखों रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गए.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

Trending news