Rajasthan Crime: 60 लाख के सोने-चांदी से भरा बैग देखकर नियत हारा 'अजीज दोस्त',स्कॉर्पियो गाड़ी सहित फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2524486

Rajasthan Crime: 60 लाख के सोने-चांदी से भरा बैग देखकर नियत हारा 'अजीज दोस्त',स्कॉर्पियो गाड़ी सहित फरार

Rajasthan Crime:  60 लाख के सोने-चांदी से भरा बैग देखकर आरोपी दोस्त की नियत फिसल गई. वह अपने की दोस्त की गाड़ी और गहने लेकर फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan Crime: 60 लाख के सोने-चांदी से भरा बैग देखकर नियत हारा 'अजीज दोस्त',स्कॉर्पियो गाड़ी सहित फरार

Rajasthan Crime: जैसलमेर जिले के रामदेवरा के एक ज्वेलर्स को अपने दोस्त पर विश्वास करना भारी पड़ गया.

बुधवार देर रात पीड़ित और उसका अजीज दोस्त गाड़ी में फलोदी से रामदेवरा पहुंचे थे. रामदेवरा में ज्वेलर्स पवन सोनी (पीड़ित) ने गहनों से भरा हुआ बैग रामदेवरा स्थित अपनी दुकान से निकालकर गाड़ी में रखा. इसके बाद दोनों अपने घर की तरफ चल दिए.

पवन सोनी ने घर पहुंच कर उसकी गाड़ी खड़ी करने के लिए घर का दरवाजा खोला और जैसे वह वह गाड़ी से उतरा उसका दोस्त रामदेवरा निवासी मैक्स मगेश गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया.

ऐसे में ज्वैलर्स पवन सोनी के हाथ पांव फूल गए. उसने आनन-फानन में रामदेवरा पुलिस को घटना की जानकारी दी. गाड़ी रामदेवरा से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर लोहार की सड़क मार्ग पर मिली. पुलिस व ज्वेलर्स पवन सोनी घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां गाड़ी खड़ी मिली लेकिन अंदर गहनों से भरा हुआ बैग नहीं मिला. उसका दोस्त गाड़ी छोड़कर फरार था. 

इस संबंध में ज्वेलर्स पवन सोनी ने रामदेवरा पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी लिखित रिपोर्ट दी. जिसके आधार पर रामदेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ज्वेलर्स पवन सोनी ने बताया कि बैग में 500 ग्राम से अधिक के सोने के गहने व 12 किलो चांदी के गहने थे. कुल मिलाकर 50 से 60 लाख तक के गहने व जरूरी कागजात बिल वह सारा बही खाता उसके अंदर ही था.

पीड़ित ने बताया फरार होने वाला आरोपी उसका खास दोस्त था. पीड़ित ने बताया कि आरोपी दोस्त ने उससे गाड़ी चलाने के लिए मांगी तो उसने गाड़ी की चाबी दोस्त को दे दी थी. घर पहुंचने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

पुलिस ने ज्वेलर्स पवन सोनी के दुकान पर पहुंचकर CCTV के फुटेज खंगाल कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने कहा कि आरोपी नाम जद है वह रामदेवरा का ही रहने वाला है. ऐसे में शीघ्र उसको पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Trending news