Viral Video: सोशल में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इन दिनों भी एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी तुलना लोग अप्सरा से करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthani bindani Viral Video: राजस्थान की संस्कृति और परंपरा अपने आप में ही बहुत खास है जो यहां के खाने से लेकर पहनावे तक, सब से झलकता है. आए दिन सोशल मीडिया पर राजस्थान के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो को बार-बार देखने से यूजर्स खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
राजस्थानी पोशाक पहन बनाया वीडियो
वीडियो में एक महिला पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में नजर आ रही है, जो राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक मानी जाती है. इसके साथ उन्होंने पारंपरिक ज्वेलरी भी पहन रखी है. वहीं, मांथे पर लगी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है. राजस्थानी बाईसा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसका अंदाजा तारीफों से भरे पोस्ट के कमेंट बॉक्स और लाइक्स से लगाया जा सकता है.
तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स
बता दें कि यह वीडियो niasahere यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. महिला ने यह वीडियो 'धुसो बाजे' गाने पर डाला है. वहीं, यूजर्स राजस्थानी बाईसा के इस अंदाज और पहनावे की तारीख करते नहीं थक रहे हैं. पोस्ट बॉक्स में तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'आप स्वर्ग से उतरी अप्सरा लग रही हैं.' एक अन्य यूजर ने शायराने अंदाज में तारीफ करते हुए लिखा- 'हजार लोग री भीड़ में थी थारी लोकेशन जान लु... तू कितो ही लांबो घूंघटों काढ़ ले, मैं थने थारी खुशबू हुं पहचान लेऊ.'
ये भी पढ़ें- Trending Quiz: जानिए, कौन सा जीव जीवन भर नहीं बंद करता अपनी आंखें ?
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!