Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर अजमेर को मॉडल टाउन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए इस बजट में विशेष प्रस्ताव बनाने हेतु विशेषज्ञों के एक दल ने आज अजमेर का दौरा किया.
Trending Photos
Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर अजमेर को मॉडल टाउन सिटी के रूप में विकसित करने और यहां के काम को बढ़ावा देने के साथ ही ढांचा गति विकास के लिए इस बजट में विशेष प्रस्ताव बनाने हेतु विशेषज्ञों के एक दल ने आज अजमेर का दौरा किया.
दल के सदस्यों ने जिला प्रशासन के आला अफसर के साथ शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें ऐतिहासिक फायसागर झील नगर वन उद्यान चौरसियावास तालाब सहित कई स्थल शामिल रहे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थानी शादियों में क्यों लिए जाते हैं चार फेरे?
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनारायण ने पिछले दिनों शहर के विकास के प्रति नया विजन रखते हुए फायसागर झील को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के साथ ही शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का विकास कर उसे मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार करने के प्रशासन को निर्देश दिए थे.
इसी कड़ी में आज सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट अनूप भरतिया अपनी टीम के साथ अजमेर के दौरे पर पहुंचे और विभिन्न स्थलों का प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण किया. कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि आगामी बजट में शहर के सौंदर्य करण के साथ ही ढांचागत विकास को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाकर सरकार को भेजा जाएगा, जिसे बजट में अधिक से अधिक प्रस्ताव शामिल हो. इससे शहर को इसका लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: फाल्गुन मेले के दौरान नहीं हो सकेंगे खाटू श्याम जी के VIP दर्शन, जानिए वजह
वहीं, निरीक्षण करने आए सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट भारतीय ने कहा कि अजमेर में प्रबल संभावनाएं हैं और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जो विजन अजमेर के विकास के लिए देखा है, उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी.