Jhalawar News: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने खड़ा कर दिया हंगामा, जिम्मेदार कौन...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614191

Jhalawar News: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने खड़ा कर दिया हंगामा, जिम्मेदार कौन...

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला ने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर मृतक महिला के परिजनों हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Jhalawar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: झालावाड़ जिले में नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामले में मृतक महिला के परिजनों ने नसबंदी ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और पोस्टमार्टम से भी इंकार कर दिया. हालांकि, बाद में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण की समझाइश और आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम को तैयार हुए, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, मामले की जांच हेतु पांच सदस्यों की टीम भी गठित की गई है.

घटना गत 21 जनवरी की है, जब मध्य प्रदेश के अरनिया भानपुरा गांव निवासी महिला मुनिया बाई अपने रिश्तेदारों के साथ पिड़ावा सीएचसी में शिविर में ऑपरेशन करवाने के लिए गई थी. नसबंदी ऑपरेशन के बाद कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उसे खून की उल्टी होने लगी. चिकित्सकों ने उसका उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन हालात नहीं सुधरी. जिसके बाद उसे आनन फानन में झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां 22 जनवरी की देर रात उसने दम तोड़ दिया. नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की अचानक मौत से परिजन आक्रोशित हो गए और ऑपरेशन शिविर में शामिल चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत का जिम्मेदार बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. 

मामले में जानकारी देते हुए महिला के रिश्तेदार रामेश्वर मेघवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी उसकी रिश्तेदारी महिला नसबंदी ऑपरेशन करवाने के लिए उनके साथ पिड़ावा अस्पताल गई थी, जहां ऑपरेशन के बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टर पूरे मामले को लेकर परिवार जनों को गुमराह करते रहे और बाद में महिला सहित उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया, जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. ऐसे में उनकी मांग है कि मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता और उसके परिवार को नौकरी दी जाए और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही CMHO साजिद खान और उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों की समझाइश कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. उपखंड अधिकारी द्वारा परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक आश्रितों में से किसी एक को संविदा पद पर नौकरी का आश्वासन दिया गया.

उधर, पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान ने कहा कि बहुत कम प्रतिशत ऐसे मामले होते हैं, जहां नसबंदी ऑपरेशन के पास महिला की मौत हो गई हो. महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चलेगा. घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाए हैं, ऐसे में पांच सदस्यों टीम गठित कर घटना की जांच करवाई जा रही है. यदि कोई लापरवाही मिली, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पिड़ावा थाना पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और अनुसंधान की बात कही है. बहरहाल स्वास्थ्य महकमा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और टीम द्वारा जांच की बात कर रहा हो, लेकिन नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक पूर्णतया स्वस्थ महिला की मौत हो जाना, कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है.. क्या इसका जवाब जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा देगा या जांच के नाम पर पूरे मामले को दबा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news