Rajasthan News: गणित विषय से बच्चों को नहीं लगेगा डर, जब होगी 'पढ़ाई विद एआई'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614144

Rajasthan News: गणित विषय से बच्चों को नहीं लगेगा डर, जब होगी 'पढ़ाई विद एआई'

Rajasthan News: टोंक शहर के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ सौम्या ने पढ़ाई विद एआई लेकर बच्चों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों गणित के कठिन प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी.

Tonk News Zee Rajasthan

Rajasthan News: गणित विषय से बच्चे अक्सर घबराते है. इसी घबराहट एवं डर को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने जिले में लक्ष्य-2025 नवाचार को शुरू किया है. इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ सौम्या ने पढ़ाई विद एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) पोर्टल विकसित करवाया है. इसकी मदद से बच्चे किसी भी प्रश्न को सलेक्ट कर उसी प्रकार के अनगिनत प्रश्नों को टेस्ट सीरीज के माध्यम से हल कर सकते है. 

टोंक जिले में वर्ष 2023-24 में गणित विषय में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम बेहद कमजोर रहा था. मात्र 33 प्रतिशत विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे. जिला कलेक्टर ने पढ़ाई विद एआई पोर्टल विकसित कर विद्यार्थियों में गणित विषय के इसी डर को दूर करने का प्रयास किया है. इसमें विद्यार्थियों को गणित विषय की पाठ्यपुस्तक के प्रश्नों के विस्तृत समाधान एआई के माध्यम से मिल सकते है. साथ ही इससे बच्चों को विशेष तरह के प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करने का मौका मिल सकेगा.

बच्चों से शिक्षक बनकर किया संवाद
जिला कलेक्टर ने गुरुवार को टोंक शहर के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम का निरीक्षण कर पढ़ाई विद एआई को लेकर बच्चों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने पोर्टल को लेकर बच्चों के विचारों को जाना। साथ ही, पोर्टल के उपयोग के बारे में शिक्षक बनकर विस्तार से जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने कहा कि गणित बेहद ही रुचिकर विषय होता है. इसके कॉन्सेप्ट समझने के बाद यह आसान हो जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आप गणित विषय को सरल एवं रुचिकर बना सकते है, ताकि 10वीं कक्षा के बाद आप विज्ञान विषय को चुनकर इसमें अपना करियर बना सकते है. 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बच्चों के विगत दो टेस्टों में आए मार्क्स का अवलोकन किया. उन्होंने बच्चों से पोर्टल को उपयोग करने के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल को बेहतर ढंग से उपयोग कर बच्चे अपना पॉजिटिव एवं नेगेटिव पक्ष भी जान सकते है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को पढ़ाई विद एआई कक्षा में नियमित आने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुशील अग्रवाल, एसीबीईओ कृष्ण गोपाल शर्मा, सहायक प्रोग्रामर फरहान खान एवं विद्यालय के उप प्राचार्य साहिबजादा अब्दुल मुनीम खान शिक्षक मौजूद रहे.

विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के कक्षा-कक्षों का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर ने विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड ब्यूटी वेलनेस एवं आईटी को लेकर चल रहे शॉर्ट टर्म कोर्स के कक्षा-कक्षों का भी अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान प्राचार्य एसएस गोगवाल ने बताया कि इन शॉर्ट टर्म कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते है. साथ ही, पार्ट टाईम जॉब कर आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है.

रिपोर्टर- पुरषोत्तम जोशी

ये भी पढ़ें- रेवेन्यू बोर्ड में RAS कोटे से 3 सदस्य नियुक्त, 9 पद अब भी खाली

Trending news