Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2613368
photoDetails1rajasthan

Bhilwara News: बजरी माफिया के बाद अब हरी लकड़ी माफिया एक्टिव, रात के अंधेर में कर रहे पेड़ों की तस्करी

Bhilwara News: एक तरफ जहां राज्य सरकार ने पर्यावरण संतुलन को सुरक्षित रखने के लिए बारिश के मौसम में प्रत्येक ग्राम ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं सरकारी स्कूलों में हजारों पेड़ लगाकर करोड रुपए खर्च किए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. लेकिन आसींद क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत एवं उदासीनता के चलते क्षेत्र में रोजाना हजारों हरे पेड़ लकड़ी माफियाओ की भेंट चढ़ रहे हैं.

1/5

इस सेक्टर में आज भी कहीं कोयले की भट्ठीया संचालित है, क्योंकि भट्टी मलिक को ना तो प्रशासन का भय है ना कानून का, क्षेत्र मे अब धीरे-धीरे हरे पेड़ खत्म होने के चलते पिछले वर्ष भी आसींद तहसील के इस क्षेत्र में गर्मी ने रिकॉर्ड बना दिए थे.

2/5

एवं इस वर्ष आसपास के क्षेत्र में अधिक बारिश होने के बावजूद भी इस सेक्टर में बहुत कम बारिश हुई है .हरि लकड़ी से भरे ट्रैक्टर पिकअप एवं अन्य वाहन द्वारा रात्रि में परिवहन किया जा रहा है.

3/5

लकड़ी माफिया तेज स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हुए आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ट्रैक्टर की आगे पीछे माफिया के लोग चलते हैं.

4/5

ताकि कोई विरोध करें तो उसको डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है, वही राजस्थान के सरंक्षित खेजड़ी जैसे पेड़ों की अवैध रूप से खूब कटाई कर रहे हैं. 

5/5
प्रशासन का पीला पंजा छोटी-मोटी अवैध भट्ठीयो पर ही चला है, लेकिन बड़े-बड़े भट्ठीया अब भी संचालित है, जिसके चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं.