Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के घोडापला गांव में बीती रात ग्रामीणों की सतर्कता ने चोरी की एक बड़ी घटना को टाल दिया. गाँव में दुल्हे के भाई के घरो में चोरी के लिए आये 5 चोरो में से 3 को पकडकर पुलिस के हवाले किया तो वही दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने तीन बदमाशो को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: मामले के अनुसार सरोदा थाना क्षेत्र के घोड़ापला निवासी विजय सिंह चौहान की बारात सलूम्बर गई थी. जिसमें गांव में कई लोग बारात में गए हुए थे. इसी दौरान उनके भाई प्रताप सिंह के घर की छत पर कुछ बदमाश चढ़ गए. बदमाशो ने कार पार्किंग के टिन शेड पर चढ़कर खिड़की तोड़ने और घर में घुसने की कोशिश की.
लेकिन घर में मौजूद चौकीदार और अन्य लोगों ने बदमाशों की आवाजें सुनी. चौकीदार के चिल्लाने पर चोर मौके से भागने लगे. बदमाश घोडापला बस स्टैंड की ओर भागे. इसी बीच चौकीदार और लोगों ने बारात से लौट रहे ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही कार से लौट रहे बारातियों ने चौकीदार और अन्य लोगों के बताए अनुसार 2 मोटरसाइकिल पर सवार 5 बदमाश दिखाई दिए. बाराती युवकों ने बदमाशो का पीछा किया और बाइक पर सवार 3 बदमाशो को दबोच लिया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार अन्य बदमाश फरार हो गए.
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पकड़े गए बदमाशो को हिरासत में लिया और सरोदा थाने ले गए. देर रात ग्रामीण भी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है. वही क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों और चोरों के बढ़ते हौसले की निंदा की है.
ये भी पढ़ें- Jhalawar News: झालावाड़ में नकली पुलिस ने बुजुर्ग से 3.50 लाख ठगे