Trending Quiz : दुनिया का सबसे भारी सांप कौन सा है?
Advertisement

Trending Quiz : दुनिया का सबसे भारी सांप कौन सा है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Which is the heaviest snake in the world

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  दुनिया का सबसे भारी सांप कौन सा है?
जवाब 1 -  ग्रीन एनाकोंडा दुनिया के सबसे भारी सांप हैं. इस एनाकोंडा का वजन 227 किलोग्राम दर्ज किया गया था. यह विशाल सांप 8.43 मीटर लंबा था, और घेरा 1.11 मीटर था. जबकि जालीदार अजगर लंबा होता है, वह पतला भी होता है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
जवाब 2 - बता दें कि सोडियम वो मेटल है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है.

सवाल 3 - बताएं भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब 3 - दरअसल, भारत का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है.

सवाल 4 - बताएं आखिर किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
जवाब 4 - बता दें कि बकरी के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. 

सवाल 5 - कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब 5 - दरअसल, कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है?
जवाब 6 - बता दें कि छोले-पूरी वाली पूरी आधा खाने के बाद भी पूरी ही रहती है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news