Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा द्वीप है, जहां इंसानों का जाना मना है, रहते हैं सिर्फ सांप-ही-सांप?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2364801

Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा द्वीप है, जहां इंसानों का जाना मना है, रहते हैं सिर्फ सांप-ही-सांप?

Trending Quiz : सामान्य ज्ञान एक ऐसी विधा है, जो अनजाने में ही आपकी जानकारी को बढ़ा देती है. आजकल इंटरनेट पर जीके के सवालों की भरमार है. इसी कड़ी में, हम आपके लिए कुछ दिलचस्प और अनोखे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

 

Which is that island in the world where humans are prohibited from going where only snakes live

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सब जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) और करेंट अफेयर्स (वर्तमान घटनाक्रम) की बेहद अहमियत है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. सभी सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके अपने पास रख सकते हैं.

सवाल 1 - सांप कौन सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
जवाब 1 - सांप नीला रंग देखकर पागल हो जाता है.

सवाल 2 -  सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 2 -  सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.

सवाल 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.

सवाल 4 - चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
जवाब 4 - हालांकि, चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था.

सवाल 5 - किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 5 - मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.

सवाल 6 - देश में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगाया गया था?
जवाब 6 - सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद पंजाब वह राज्य था, जहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. कांग्रेस में फूट की वजह से यहां 20 जून 1951 से 17 अप्रैल 1952 के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया गया.

सवाल 7 -  दुनिया का वो कौन सा द्वीप है, जहां इंसानों का जाना मना है, रहते हैं सिर्फ सांप-ही-सांप?
जवाब 7 -  ब्राजील में तोइल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम का एक द्वीप है, जिसे स्नेक आइलैंड यानी सांपों का द्वीप भी कहा जाता है. बताया जाता है, कि इस जगह इतने सांप हैं, कि इंसानों का जाना मना है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news