Trending Quiz : वो कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला नहीं बनाता?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2260694

Trending Quiz : वो कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला नहीं बनाता?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

Which bird is that which never makes a nest

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 -  वो कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला नहीं बनाता?
जवाब 1 -  कोयल ही वो पक्षी है, जो कभी अपना घोंसला नहीं बनाती.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.

सवाल 8 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 8 - साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं. इस नस्ल की गाय का दूध सबसे मीठा होता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news