Trending Quiz : ऐसा कौन-सा जीव है, जो संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2295219

Trending Quiz : ऐसा कौन-सा जीव है, जो संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Which creature dies immediately after mating

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 -  ऐसा कौन-सा जीव है, जो संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है?
जवाब 1 -  वैज्ञानिकों के अनुसार, नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है, जो मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय मर जाता है. बताया जाता है, कि ऐसा इस वजह से होता है, क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते वक्त नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है, जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है.

सवाल 2 - भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 - भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.

सवाल 3 - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.

सवाल 4 - मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब 4 - मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.

सवाल 5 - भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 5 - शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.

सवाल 6 - टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 6 - टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब 7 - दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.

सवाल 8 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 8 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 9 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 9 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news