Trending Quiz : 'साली' को संस्कृत में क्या कहते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2365201

Trending Quiz : 'साली' को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Trending Quiz : इस ट्रेंडिंग क्विज़ के जरिए हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगे, जो शायद कभी आपके दिमाग में आए हों, लेकिन उनके उत्तर शायद आपको नहीं पता हों. तो आइए देखते हैं कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

What is sister in law called in Sanskrit

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) और करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. इनसे संबंधित कई सवाल एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. कृपया इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उत्तर देने की कोशिश करें. सभी सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाब 1 - टिहरी डैम भारत का सबसे ऊंचा बांध है.

सवाल 2 - नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?
जवाब 2 - बता दें, कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

सवाल 3- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?
जवाब 3- भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे.

सवाल 4- घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
जवाब 4- इसके बाद दोबारा से सत्ययुग का उदय होगा.

सवाल 5- कलयुग खत्म होने में अभी कितने साल बचे हैं?
जवाब 5- अभी कलयुग के 5125 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में 432,000 साल के कलयुग में से फिलहाल 4,26,875 साल शेष रह गए हैं.

सवाल 6- बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?
जवाब 6- बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था.

सवाल 7 -  'साली' को संस्कृत में क्या कहते हैं?
जवाब  7  - दरअसल, साली को संस्कृत में श्यालिका कहते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news