Trending Quiz : भारत के किस राज्य में शादी के दौरान दूल्हे के कान मरोड़े जाते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2365231

Trending Quiz : भारत के किस राज्य में शादी के दौरान दूल्हे के कान मरोड़े जाते हैं?

Trending Quiz : सामान्य ज्ञान एक ऐसी विधा है, जो अनजाने में ही आपकी जानकारी को बढ़ा देती है. आजकल इंटरनेट पर जीके के सवालों की भरमार है. इसी कड़ी में, हम आपके लिए कुछ दिलचस्प और अनोखे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

 

In which state of India the grooms ears are twisted during the wedding

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सब जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) और करेंट अफेयर्स (वर्तमान घटनाक्रम) की बेहद अहमियत है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. सभी सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके अपने पास रख सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. 

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 -  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.

सवाल 7 -  भारत के किस राज्य में शादी के दौरान दूल्हे के कान मरोड़े जाते हैं?
जवाब 7 -  दरअसल, महाराष्ट्रीयन शादियों में आखिरी प्रथा को 'कार्य समाप्ती' कहा जाता है, जिसमें दुल्हन का भाई दूल्हे के कान हल्के से खींचता है, ताकि उसे उसकी जिम्मेदारियों और वैवाहिक कर्तव्यों की याद दिलाई जा सके.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news