Trending Quiz : पंचायत वेब सीरीज में 'भूषण' को फुलेरा के लोग और किस नाम से जानते थे?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2280533

Trending Quiz : पंचायत वेब सीरीज में 'भूषण' को फुलेरा के लोग और किस नाम से जानते थे?

Trending Quiz : क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.

 

By what other name did people of Phulera know Bhushan in Panchayat webseries

General Knowledge Trending Quiz : इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुतs उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 1 - तास के पत्ते, जिन्हें हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं.

सवाल 2 - भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.

सवाल 3 - पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 3 - पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.

सवाल 4 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

सवाल 5 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 5 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

सवाल 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.

सवाल 7 - भारत में किस राज्य की राजभाषा इंग्लिश है?
जवाब 7 - नागालैंड भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है.

सवाल 8 -  पंचायत वेब सीरीज में 'भूषण' को फुलेरा के लोग और किस नाम से जानते थे?
जवाब 8 -  दरअसल, पंचायत वेबसीरीज में भूषण को 'बनराकस' के नाम से जानते थे. बता दें कि भूषण का असली नाम दुर्गेश कुमार है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news