इस जगह पर हो सकता है सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह, 12 मंत्री ले सकते हैं साथ में शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2008039

इस जगह पर हो सकता है सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह, 12 मंत्री ले सकते हैं साथ में शपथ

राजस्थान न्यूज: एसएमएस स्टेडियम पर शपथ ग्रहण समारोह करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस पर कानूनी अड़चन आ सकती है.

इस जगह पर हो सकता है सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह, 12 मंत्री ले सकते हैं साथ में शपथ

जयपुर न्यूज:  भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री घोषित होने के साथ ही अब  शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.15 दिसंबर को जयपुर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा.CM भजन लाल शर्मा के साथ 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं.शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिलहाल जगह का चयन किया जा रहा है.

एसएमएस स्टेडियम पर शपथ ग्रहण समारोह करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस पर कानूनी अड़चन आ सकती है. वहीं जनपयथ, अल्बर्ट हॉल, विद्याधर नगर स्टेडियम की संभावनाओं पर भी विचार जारी है. आज शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्थान फाइनल कर दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाकेंद्रीय मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को  आमंत्रित किया जाएगा.

फिलहाल सीएम भजनलाल शर्मा बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में है. गेस्ट हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता वहां तैनात है. सहकार मार्ग पर डिवाइडर लगाए गए हैं.

वहीं उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी विद्याधर नगर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. वह सुबह 11 बजे सिविल लाइन 16 नंबर बंगले पर मुलाकात करेंगी.  विद्याधर नगर के लोगों द्वारा  उपमुख्यमंत्री बनने पर दीयाकुमारी का स्वागत कार्यक्रम  आयोजित किया गया है. दीया कुमारी क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करेंगी.

राजस्थान को आज मिलेगा नया CM, विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

 

 

 

Trending news