कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 दिसम्बर तक मतदाताओं के नाम मतदाता सुचियों में जोड़े जाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. बूथ लेवल अधिकारी को अपने परिक्षेत्र का डोर टू डोर सर्वे कर मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु कार्य किया जा रहा है.
Trending Photos
Jaipur News: निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 दिसम्बर तक मतदाताओं के नाम मतदाता सुचियों में जोड़े जाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को अपने परिक्षेत्र का डोर टू डोर सर्वे कर मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु फॉर्म 6, विलोपन हेतु फॉर्म 7, प्रविष्टियों में संशोधन हेतु फॉर्म 8 भरवाने का कार्य किया जा रहा है.
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ऋषभ मण्डल ने बताया कि 12 दिसम्बर तक किये गये कार्य की समीक्षा उपरान्त न्यून कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी सुन्दर सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, विजयपाल को राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1950 के नियम 17 के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये. उक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 15 दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी.
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के अन्तर्गत नि:शक्तता प्रमाणीकरण पोर्टल पर पंजीकृत विशेष योग्यजन व्यक्तियों 1299 की सूची उपलब्ध करवाकर उनके मतदाता सूचियों में फॉर्म 08 द्वारा फ्लैग किया जाने हेतु तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है. साथ ही 1716 मतदाताओं के पीएसई (फोटो सिमीलर एन्ट्री) की भी चेक लिस्ट बूथ लेवल अधिकरियों को सत्यापन करने हेतु दी गई है, जिसका सत्यापन 02 दिवस में करने हेतु निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें- भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किसे कहा कांग्रेस का चार नासूर, देखें वीडियो
आगामी 25 दिसम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ को उपस्थित होकर मतदाताओं के आधार सत्यापन का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया. एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि आम व्यक्ति भी एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से तथा वोटर हेल्प लाईन पोर्टल के द्वारा अपने स्वयं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 06, अपनी प्रविष्टियों में संशोधन हेतु फॉर्म 08 तथा स्थानान्तरित होने वाले अथवा मृत व्यक्तियों की प्रविष्टियों पर आक्षेप हेतु फॉर्म 07 अधिकाधिक ऑनलाईन भरवाया जाये. राजनैतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट भी संबंधित बूथ के बीएलओ से सम्पर्क कर आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने हेतु जारी अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर सहयोग प्रदान करें.