Rajasthan News: जल संसाधन में विवादित रिव्यू डीपीसी का मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा, CS सुधांश पंत ने ACS से मांगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2198279

Rajasthan News: जल संसाधन में विवादित रिव्यू डीपीसी का मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा, CS सुधांश पंत ने ACS से मांगी रिपोर्ट

Rajasthan news: जल संसाधन विभाग में रिव्यू डीपीसी के मामले में मुख्य सचिव सख्त हो गए है. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

Rajasthan News: जल संसाधन में विवादित रिव्यू डीपीसी का मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा, CS सुधांश पंत ने ACS से मांगी रिपोर्ट

Rajasthan news: जल संसाधन विभाग में रिव्यू डीपीसी के मामले में मुख्य सचिव सख्त हो गए है. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. रिटायर्ड इंजीनियर्स ने शिकायत की थी कि फर्जी वरिष्ठता सूची के आधार पर विभाग में मनमर्जी प्रमोशन किए. अब शिकायतों के बाद जांच शुरू हो गए..आखिरकार क्या है डीपीसी का भ्रष्टाचार, पढ़ें पूरी खबर

मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट

जल संसाधन विभाग में रिव्यू डीपीसी के नाम पर 100 करोड के घोटाले का मामला मुख्य सचिव तक पहुंच गया है.सीएस सुधांश पंत ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार से रिपोर्ट मांगी.जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर्स ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर शिकायत की थी,जिसके बाद में जल संसाधन विभाग में हलचल तेज हो गई है.रिटायर्ड इंजीनियर्स ने 2018 में फर्जी वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति देने का आरोप लगाया है.अब मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत विभाग से रिपोर्ट मांगी.

 

क्या है पूरा मामला

साल 2018 में जल संसाधन विभाग की रिव्यू डीपीसी हुई,जिसमें इंजीनियर्स ने आरोप लगाए कि नियमों को ताक पर रखते हुए पदोन्नति दी.इंजीनियर्स का तर्क है कि 1998 में आरपीएससी से चयनित एईएन से नियमित डीपीसी वाले एईएन को पीछे कर दिया, इसके बाद 2013 में एक अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हुई.

उसमें 1996- 98 में आरपीएससी में चयनित एनईएन को नियमित डीपीसी वाले एईएन के नीचे रखा दिया.उसके बाद 2014 में 1999 की विवादित अंतरिम वरिष्ठता सूची बताते हुए झूठे तथ्य कोर्ट में पेश कर दिए.उसी आधार पर आज तक रिव्यू डीपीसी कर चहेते 150 इंजीनियर्स को लाभ पहुंचाया.
 

क्या मिल पाएगा प्रमोशन का लाभ?

अब पूरा मामला मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तक पहुंचा है तथ्यात्मक रिपोर्ट सामने आ जाएगी. इंजीनियर्स ने जल संसाधन विभाग के कई अफसरों पर आरोप लगाए है. प्रमोशन का लाभ लेने वाले कई इंजीनियर्स का निधन भी हो गया. अब ऐसे में देखना होगा बाकी इंजीनियर्स को प्रमोशन का लाभ मिल पाएगा.

Trending news