Ajmer News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरसीपी प्रोजेक्ट पर दिए गए बयान पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पलटवार किया है. रावत ने कहा कि कांग्रेस को राम नाम से ही चिढ है. यह बयान रावत द्वारा डोटासरा के बयान के जवाब में दिया गया है, जिसमें उन्होंने आरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ सवाल उठाए थे.
मंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार के बीच सेतु का काम किया है, जिससे इस योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिली है. उन्होंने आगे बताया कि 10,000 करोड़ रुपये के कामों का शिलान्यास किया गया है और दूसरे चरण की निविदाओं की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
मंत्री रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह झूठ का ढोल हैं, जिसे हर कोई बजा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में भी आईना दिखा दिया है और अब कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है. मंत्री रावत ने कहा कि राम मंदिर के एक साल पूरे होने के अवसर पर, राजस्थान और मध्य प्रदेश की तर्ज पर, इस योजना का नाम राम के नाम पर रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के माध्यम से, प्रदेश की जनता को पहले से अधिक पानी मिलेगा.