RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि आयोग ने एडीजी-एसओजी सहित समस्त कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को 557 संदिग्ध परीक्षा अभ्यर्थियों की सूची भेजी है.
Trending Photos
RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक-एसओजी सहित समस्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से भर्ती परीक्षाओं की दिनांक को भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित, संदिग्ध अभ्यर्थियों पर सघन निगरानी रखने का आग्रह किया गया है.
#Ajmer भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक माफियाओं के बाद आरपीएससी हुआ सक्रिय
एडीजी एसओजी सहित सभी कलेक्टर एसपी को भेजी सूची, 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की भेजी सूची, सांचौर, बांसवाड़ा,उदयपुर, करौली और जालोर के हैं सर्वाधिक अभ्यर्थी, आयोग की आने वाली परीक्षाओं में इन अभ्यर्थियों पर है… pic.twitter.com/1gqFzz9zX0
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 15, 2024
आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से विवर्जित/ संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची जिलेवार संबंधित जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है. उक्त सूचियों में सांचौर, बांसवाड़ा, उदयपुर,करौली एवं जालौर जिले से सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं.
अजमेर - 1, अलवर- 12, बालोतरा- 8, बांसवाड़ा - 99, बाड़मेर - 16, ब्यावर - 1,
भरतपुर - 11, भीलवाडा - 3, बीकानेर - 9, बूंदी - 1, चित्तौड़गढ़ - 6, चुरू - 2, दौसा - 16,
डीडवाना कुचामन - 5, धौलपुर - 1, डूंगरपुर - 31, फलौदी - 3,
गंगापुर सिटी - 1, हुनमानगढ़ - 1,
जयपुर - 12, जयपुर ग्रामीण - 15, जैसलमेर - 1, जालौर -27, झुंझुनू - 5, जोधपुर - 9, जोधपुर ग्रामीण- 13, करौली - 28, कोटुपूतली- बहरोड़ - 5, नागौर -6, पाली -1, प्रतापगढ़ - 2,
सांचौर -129, सवाई माधोपुर -8,
सीकर -5, श्रीगंगानगर -2, टोंक - 3, उदयपुर -60
आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती परीक्षाओं की शुचिता को खंडित करने का प्रयास किया जा सकता है. एहतियातन ऐसे व्यक्ति व अभ्यर्थियों से संबंधित रिकॉर्ड को इनके क्षेत्र के पुलिस थानों की ग्रामवार संधारित अपराध सूची में दर्ज कर भर्ती परीक्षाओं के दौरान इनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रखने हेतु सूचित किया गया है.