Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान में पुलिस से आईजी तक को सम्मानित करने का ऐलान किया गया. राजस्थान के 16 आधिकारियों को पुलिस पदक और आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.
Trending Photos
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर में हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल मुख्यअतिथि हैं. राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सहित 16 पुलिसकर्मियों को पदक देने का ऐलान किया गया है. वहीं आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा.
एक दिन पहले गांधी ग्राउंड मुख्य सचिव पहुंचे. उन्होंने गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी की पूरी समीक्षा की. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस से आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक देने का ऐलान किया गया. महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यह विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने की बधाई दी है.
विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से महानिरीक्षक पुलिस सत्येंद्र सिंह के नाम का चयन किया गया. इसके अलावा एक आईपीएस अधिकारी सहित प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक देने के लिए चुना गया.
इस लिस्ट में महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर पीयूष दीक्षित, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर आयुक्तालय राजेंद्र प्रसाद व वृताधिकारी नागौर राम प्रताप बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक जयपुर डिस्कॉम विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक थाना कोटगेट बीकानेर मनोज कुमार शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक सीआईडी एसबी यूनिट राजसमन्द जोन उदयपुर श्रीमती शीला व पुलिस उप निरीक्षक पुलिस आयुक्तालय जयपुर पुरुषोत्तम लाल शर्मा, पुलिस निरीक्षक थाना हिरणमगरी हनवन्त सिंह राजपुरोहित का नाम है.
वहीं सहायक उप निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन आयुक्तालय जोधपुर श्याम लाल व सहायक उप निरीक्षक सिटी कंट्रोल रूम श्रीगंगानगर स्वर्ण सिंह,कांस्टेबल 653 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर रेवन्ता राम व कांस्टेबल 1127 रिजर्व पुलिस लाइन चूरू सुरेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल 125 छठी बटालियन आरएसी धौलपुर राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल 226 आरपीए जयपुर सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सीआईडी एसएसबी जोन श्रीगंगानगर पवन कुमार को पुलिस पदक दिया जाना है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह पर पुलिस मुख्यालय में सुबह आठ बजे से आयोजित समारोह में महानिदेशक पुलिस एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं हेमंत प्रियदर्शी ध्वजारोहण करेंगे. समारोह में डीजीपी प्रियदर्शी राजस्थान पुलिस में कार्यरत मंत्रालयिक वर्ग के 9 कार्मिकों को ‘महानिदेशक पुलिस प्रशंसा पत्र' से सम्मानित करेंगे.