माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी होगा. rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in इस पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
Jaipur: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम कल यानी सोमवार को जारी होगा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला परिणाम जारी करेंगे. कल दोपहर (सोमवार) 3 बजे शिक्षा संकुल में परिणाम जारी किया जाएगा. सेकेंडरी,प्रवेशिया और सेकेंडरी (व्यवसायिक) का परिणाम जारी होगा. बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और माध्यमिक (व्यवसायिक) के लिए 56 हजार 251 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
कैसे देखें परिणाम
स्टूडेंट्स परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं.
आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर कक्षा 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.
लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि कॉलेज में छात्रा की मौत, गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में की तोड़फोड़, प्रबंधन ने आरोपों को नकारा
हाल ही में जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने हाल ही में 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट जारी किया था. कुल परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा. बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री और सचिव मेघना चौधरी ने रिजल्ट जारी किया है. 12वीं कला वर्ग में 652610 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. हालांकि बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें इससे पहले बोर्ड ने 1 जून को विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट जारी किया गया था. विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 96.53 प्रतिशत रहा और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट 97.53 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21 रहा, वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 95.44 रहा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें