RBSE 12th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेगा. बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री परिणाम जारी करेंगे. आज दोपहर दो बजे बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी किया जाएगा.
Trending Photos
RBSE 12th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेगा. बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री परिणाम जारी करेंगे. आज दोपहर दो बजे बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी किया जाएगा. बोर्ड ने इस पर आधिकारिक पुष्टि कर दी है. 12वीं साइंस और कॉमर्स के परिणाम घोषित होने बाद 5वीं 8वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा यानी की अब छात्रों को और इंतजार नहीं करना होगा. विज्ञान वर्ग में 232005 और वाणिज्य वर्ग में 27339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.
यह भी पढ़ें: जानिए कब से शुरू होगा नौतपा, लेकिन उससे पहले होगी झमाझम बारिश
परिणाम सबसे पहले राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. 26 अप्रैल को 12वीं की परीक्षाएं हुई थी. पहला परिणाम 12वीं विज्ञान वर्ग और 12वीं वाणिज्य वर्ग का एक साथ जारी किया जाएगा.
How to check RBSE 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें?
Step 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.
Step 4: लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
Step 5: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करना होगा. 10 से 15 दिनों में बोर्ड 12वीं के परिणाम की ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में उपलब्ध करवा देगा. अगर इस बीच कोई छात्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है वो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से दाखिला ले सकते हैं.
मोबाइल पर SMS से मिलेगा रिजल्ट
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ12S (स्पेस) अपना रोल नंबर और 5676750 या 56263 पर भेज दें. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका रोल नंबर 12345678 है तो ऐसे टाइप कीजिए- RJ12S 12345678.