Rajasthan Weather Update: अंगार उगल रही है जमीन...शोले बरसा रहा है आसमान, क्या राजस्थान में तापमान पहुंचेगा 50 के पार?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263637

Rajasthan Weather Update: अंगार उगल रही है जमीन...शोले बरसा रहा है आसमान, क्या राजस्थान में तापमान पहुंचेगा 50 के पार?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से लोग बेहाल है. मई का महीने के आखिरी दिनों में राजस्थान में सर्वाधिक पारा दर्ज किया गाय है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक पारा फलोदी जिले में 49 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में भी अब पारा 48.3 डिग्री तक जा पहुंचा है.

 

rajasthan weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अधिकतम जिलों में गर्मी से लोग बेहाल हैं. मई महीने के आखिरी दिनों में राजस्थान में सर्वाधिक पारा 49 डिग्री दर्ज किया गाय है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक पारा फलोदी जिले में 49 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में भी अब पारा 48.3 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में दक्षिणी व पश्चिमी भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 28 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में  29 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट दर्ज होने की संभावना है. 

जिलों का अधिकतम तापमान

जयपुर 42.8 डिग्री, सीकर 43.5 डिग्री, कोटा 46.7 डिग्री, बाड़मेर 48.2 डिग्री, जैसलमेर 48.3 डिग्री, जोधपुर 47.6 डिग्री, बीकानेर 45.8 डिग्री, चूरू 44.8 डिग्री,  श्रीगंगानगर 46.6 डिग्री, माउंट आबू 37.4 डिग्री, डूंगरपुर 47.1 डिग्री, जालौर 47.7 डिग्री, सिरोही 45.2 डिग्री, फतेहपुर सीकर 45.2 डिग्री, अजमेर 43.8 डिग्री, भीलवाड़ा 45.5 डिग्री, अलवर 41.2 डिग्री और करौली में 41.9 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया है. 

 

अभी तक सबसे ज्यादा तापमान फलोदी जिले में दर्ज किय गया है. फलोदी जिले में 49 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. फलोदी के बाद जैसलमेर और बाड़मेर दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. जिन जिलों का तापमान अभी 45 डिग्री बना हुआ है उन जिलों में भी आने वाले दिनों में 47 डिग्री या उससे अधिक तापमान होने की संभावना है. वहीं अत्यधिक गर्मी ने अब लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया. न दिन को चैन मिल रहा है और न ही रात ठंडी हो रही है. जनता सूरज का प्रकोप झेल रही है. 

 

मौसम विभाग ने सीवियर हीटवेव का रेड अलर्ट जारी रखा है. ऐसे में लगातार अधिक तापमान में रहने से बीमार पड़ने की आशंका बनी रहती है. राजस्थान में अभी भी तीव्र हीटवेव लू का दौर बना हुआ है. यह दौर अगले 3-4 दिनों तक और जारी रहेगा. आज से नौतपा शुरू हो चुका है. आने वाले कुछ दिनों में ये भी आसार लगाए जा रहे हैं कि कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है.

 

Trending news