Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 21 जिलों में आज बारिश बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, रहें अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2379537

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 21 जिलों में आज बारिश बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, रहें अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश अपना कहर बरपाने वाली है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए इन जिले के लोगों को खास सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम केंद्र जयपुर ने आज राजस्थान के जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों समेत आसपास की जगहों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की उठा-पटक का दौर पूरे जोरों पर है. रह-रहकर हो रही झमाझम बारिश से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जलभराव की स्थिति हो गई है. भारी बारिश के कहर के चलते सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. झमाझम बारिश के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. वीहं, मौसम विभाग की मानें तो अभी राजस्थान वासियों पर इंद्रदेवता की मेहरबानी जारी रहेगी. 

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज सावन के चौथे सोमवार पर राजस्थान के कई जिलों में बारिश अपना कहर बरपाने वाली है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए इन जिले के लोगों को खास सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम केंद्र जयपुर ने आज राजस्थान के जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों समेत आसपास की जगहों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इनके अलावा करौली, कोटा, भरतपुर, अलवर, नागौर, झुंझुनू, सीकर समेत आसपास के हिस्सों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मानसून का दौर लगातार चल रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट मोड पर बना हुआ है, और समय-समय पर चेतावनी जारी कर रहा है. आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है. 

आगामी 5-6 दिन तक झमाझम बरसेंगे बदरा
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई जा रही है. अगले 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 4-5 दिन मध्यम और तेज बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना बन रही है. 

जयपुर में बारिश से बुरा हाल
राजधानी जयपुर में तेज बारिश के बाद साइड इफेक्ट नजर आ रहा है. शहर में 98 मिलीमीटर (करीब चार इंच) पानी बरसा. बारिश में शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के निचले इलाके जलमग्न है. गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में जलभराव होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. मोक्षधाम में एक-एक फीट तक पानी भर गया. गुर्जर की थड़ी अंडरपास के आस-पास की कॉलोनियां जलमग्न हैं. राधिका विहार, बृजलालपुरा, राजीव नगर, अशोक विहार में पानी भर गया है. SMS के बाहर टोंक रोड पर पानी भरने से मरीज और परिजन परेशान रहे. प्रतियोगी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को बारिश के बीच घर जाने में परेशानी हुई.

मौसम केंद्र जयपुर ने बारिश को लेकर दिए निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं. 

निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है. नदी-बरसाती नालों में अचानक पानी बढ़ने की संभावना है. सड़कों-अंडरपास पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

 

 

Trending news