Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504251

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इनदिनों लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम बदलने से बुधवार को दिन और रात्रि के तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जानें मौसम का ताजा अपडेट. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इनदिनों लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे मौसम बदल गया है. ऐसे में दिन में धूप निकलने से हल्की गर्मी लग रही है, तो रात में समय हल्की सर्दी महसूस हो रही है. 

मौसम बदलने से बुधवार यानी 6 नवंबर को दिन और रात्रि के तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर के अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

वहीं,  माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री से बढ़कर 12.8 डिग्री पहुंच गया है जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट आई. इसके अलावा मंगलवार की तरह बुधवार को भी बाड़मेर का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. बुधवार को बाड़मेर का पारा 37.6 डिग्री रहा जबकि मंगलवार को तापमान 37.5 डिग्री  दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा.  तापमान में कभी उतार और कभी चढ़ाव देखने को मिलता रह सकता है लेकिन 15 नवंबर के बाद मौसम बदलने वाला है. आने वाले हफ्ते से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने और सर्दी का असर बढ़ सकता है.  पश्चिमी राजस्थान के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. 

नवंबर का महीना शुरू होते ही मौसम बदलने लगा है. रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सुबह ठंड महसूस होने लगी है. हालांकि दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में सर्दी तेज से बढ़ने वाली है. इसके साथ ही दिसंबर के महीने में बारिश होने की संभावना है. 

प्रदेश में बुधवार को भी हल्का कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही धुएं के रूप में वातावरण में प्रदूषण भी फैला हुआ नजर आ रहा है. धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खेतों में ओस की बूंदें सिंचाई का काम कर रही है और दिन-रात के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है. 

यह भी पढ़ेंः Singh Rashifal 2025 : सिंह राशि वालों के लिए आसान नहीं होगा साल 2025, कोई दे सकता है धोखा, इस उपाय से होगा समाधान

Trending news